नालागढ़ ! हाईवे पर अज्ञात वाहन ने पैदल चल रहे व्यक्ति को कुचला, मौत !

0
1191
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

नालागढ़-स्वारघाट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर पंजेहरा में ग्रीनप्लाई उद्योग के पास एक अज्ञात वाहन द्वारा पैदल चल रहे व्यक्ति को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी पुलिस अनुसार ओंकार सिंह उम्र 41 वर्ष पुत्र यशवंत सिंह मुंशी निवासी गुरदासपुर गत रात अपने घर को पैदल आ रहा था कि ग्रीन प्लाई कंपनी के नजदीक किसी अज्ञात वाहनो द्वारा कुचल दिया गया । लोगों की मानें तो इस को पहले वाहन ने टक्कर मारी जिससे वह सड़क पर गिर गया और वह उठ भी नहीं पाया कि दुसरे तेज रफ्तार वाहन ने इस को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई । लोगों ने बताया कि जैसे ही ओंकार सिंह को लोगों ने सड़क पर पडे देखा तो इस की सूचना पंचायत उप प्रधान को दी गई और पुलिस को भी सूचित किया गया । सूचना पंजेहरा पंचायत के उप प्रधान गोपाल कृष्ण, पुलिस स्टेशन जोघों और बगलैहड पंचायत के प्रधान पुनीत कौशल को दी गई थी । पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ओंकार सिंह को अस्पताल पहुंचाया लेकिन नालागढ़ अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । ओंकार के पीछे 16 साल की लडकी तथा 11 साल का लडका अनाथ हो गए । पत्नी विधवा हो गई। जिससे बच्चों का पालन पोषण करना कठिन हो जाएगा। तेज रफ्तार वाहन चालको की गलती ने बच्चों का जीवन बरबाद कर दिया। जिस की भरपाई किसी भी तरह नहीं हो सकती है । ओंकार सिंह का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस बात की पुष्टि डीएसपी नालागढ़ विवेक चहल द्वारा की गई है और उम्मीद लगाई जा रही है कि शायद ग्रीनप्लाई उद्योग के कमरों में इस दुर्घटना का कुछ विवरण मिल सकें।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! उपमंडल सलूणी के गांव सरार और मैडा कंटेनमेंट जोन घोषित !
अगला लेखनालागढ़ ! रामशहर तहसील के कवाच खड्ड में बनाया जाएगा बांध !