बद्दी ! बरसात के मौसम में भी पट्टा गांव के लोगों को नहीं मिलता पीने का पानी !

0
720
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बद्दी ! दुन विधानसभा के पहाड़ी क्षेत्र ग्राम पंचायत साईं के अंतर्गत पट्टा गांव के लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। पीने का पानी ने मिलने के कारण ग्रामवासियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।पट्टा गांव के लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में भी पीने का पानी नहीं मिल रहा। विभाग से आग्रह किया कि प्रत्येक घर में पानी का मीटर लगा जाए जिससे यह पता चले कि किस-किस घर को पानी मिल रहा है।ग्रामीणों यह भी बताया कि कुछ परिवार लाखों लीटर पीने का पानी अपने रेन वाटर हार्वेस्टिंग में भरते हैं और खेतों में सिंचाई करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। विभाग को कई बार शिकायत की गई है परन्तु कोई कार्यवाही नही की गई है।पट्टा गांव के वासियों ने विभाग के कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर रोष व्यक्त किया।हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा “हर घर नल” की योजना को लेकर लोगों में जहां खुशी की लहर है।वही बड़े गांव में पानी सप्लाई की पाइप लाइन छोटी होने के कारण व नलों की संख्या अधिक होने के कारण लोगों को पीने का पानी जरूरत के हिसाब से नहीं मिल रहा।पट्टा गांव के ज्ञानचंद, हेमराज, हुकम चंद, मदन लाल ने जल शक्ति विभाग व दुन विधायक परमजीत सिंह पम्मी से अनुरोध किया है कि इस समस्या का निवारण प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाए। पाइप लाइनों को बड़ा किया जाए। पाइप लाइन के बड़े होने से प्रत्येक घर को पर्याप्त मात्रा मे पीने का पानी मिल पाएगा और इस समस्या का समाधान हो पायेगा।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबद्दी ! अनुराग ठाकुर ने देश में बढ़ाया देवभूमि का कद : संदीप चौधरी !
अगला लेखबद्दी, साईं ,राम शहर मार्ग पर 18 महीने से नहीं चली कोई बस !