चम्बा ! जिला परिषद सदस्य किलोड वार्ड ललित ठाकुर की अगुवाई में उपायुक्त से मिला ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल !

0
542
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! ग्राम पंचायत खुन्देल के बटोत में उचित मूल्य की दुकान बंद करने के सरकारी फैसले के खिलाफ ग्रामीणों में विरोध के स्वर मुखर हो गए हैं। मंगलवार को जिला परिषद सदस्य किलोड वार्ड ललित ठाकुर की अगुवाई में ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर इस जनविरोधी फैसले को तुरंत वापस लेने की मांग की है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने कहा है कि अगर बटोत में उचित मूल्य की दुकान को बंद किया जाता है तो वे सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन छेड़ देंगे,जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी। जिला परिषद सदस्य ललित ठाकुर ने बताया कि बटोत उचित मूल्य दुकान के माध्यम से ग्राम पंचायत खुन्देल, बलोठ ओर राडी व बकल वार्ड के लोगों को राशन वितरित किया जाता है।

मगर अब पता चला है कि सरकार इस डिपो को बंद करने जा रही है, जोकि गलत है। इस अवसर प्रधान ग्राम पंचायत खुन्देल आरती शर्मा व प्रधान ग्राम पंचायत बलोठ देव राज भी उपस्थित रहे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! महेंद्र सिंह द्वारा शिक्षको पर दिए गए व्यक्तव्य पर खेद प्रकट के फैसले का स्वागत – शिक्षक महासंघ !
अगला लेखचम्बा ! भारी बारिश के कारण घर के आगे रास्ते का डंगा ढह जाने की बजह से घर को बना हुआ है खतरा !