बिलासपुर ! जिला में अब तक 229355 लोगों का किया जा चुका टीकाकरण !

0
364
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बिलासपुर ! मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रकाश दरोच ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला से अब तक 180140 लोगों के कोविड-19 सैंपल जांच के लिए आई0जी0एम0सी0 लैब शिमला भेजे गए, उनमें से 167346 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव और 12698 रिपोर्ट अभी तक पाॅजिटिव आई है।उन्होंने बताया कि जिला में 94 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है तथा 12537 लोग अभी तक कोरोना से निजात पा चुके हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 229355 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है जिसमें से 60 वर्ष से उपर के 51200 लोगों को पहली डोज तथा 25509 लोगों को दूसरी डोज दी गई। उन्होंने बताया कि 45 से 59 वर्ष तक के 65164 लोगों को पहली डोज व 13623 लोंगो को दूसरी डोज दी गई और 18 से 44 साल के 73847 लोगों को पहली डोज व 12 लोगों को दूसरी डोज को लगाई जा चुकी है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! 7 जुलाई को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी- ई0 विनोद गुप्ता !
अगला लेखचम्बा ! दो युवकों से बरामद की गई भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ ड्रग्स व चिट्टा !