सोलन ! वित्तीय योजनाओं का समुचित प्रचार सुनिश्चित करें बैंक – कृतिका कुल्हारी !

0
1308
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सोलन ! उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हारी ने सोलन जिला में कार्यरत विभिन्न बैंकों को निर्देश दिए हैं कि विभिन्न वर्गों के सामाजिक एवं आर्थिक स्तर में सुधार के लिए कार्यान्वित की जा रही योजनाओं का सरल शब्दों में व्यापक प्रचार-प्रसार करें। कृतिका कुल्हारी गत दिवस जिला के अग्रणी बैंक यूको द्वारा निर्धारित जिला सलाहकार समीति की 163वीं त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थी।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

कृतिका कुल्हारी ने कहा कि वित्तीय योजनाओं के प्रसार के लिए सोशल मीडिया का समुचित उपयोग सुनिश्चित बनाया जाना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि लोगों को योजनाओं की औपचारिकताओं के विषय में अवगत करवाया जाए ताकि लोग समय पर योजनाओं से लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि इस दिशा में बैंकों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है ताकि ग्रामीण स्तर तक योजनाओं की सही जानकारी पंहुचे।

उन्होंने कहा कि जिला में 31 मार्च 2021 तक प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 223218 खाते खोले गए हैं। 31 दिसम्बर, 2020 तक इस योजना के तहत 211444 खाते खोले गए थे। 31 मार्च, 2021 तक इन खातों में 8683.42 लाख रुपए जमा किए गए हैं। लगभग 64 प्रतिशत खाता धारकों को रूपे कार्ड जारी कर दिए गए हैं जबकि 88.20 प्रतिशत खातों को आधार संख्या से जोड़ा गया है। इस अवधि तक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से 273963 लाभार्थियों को जोड़ा गया है।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत सोलन जिला में मार्च 2021 तक 20107 खाते खोले गए हैं। योजना की शिशु श्रेणी के तहत 7998 लाभार्थियों को लगभग 3447 लाख रुपए, किशोर श्रेणी में 8635 व्यक्तियों को लगभग 21875 लाख रुपये तथा तरूण श्रेणी के तहत 3474 लाभार्थियों को लगभग 24622 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। प्रधानमन्त्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत सोलन जिला में जिला उद्योग केन्द्र द्वारा 230 मामले स्वीकृत किए गए हैं।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखमानवता शर्मसार : सीएचसी बद्दी के निर्माणधीन भवन के समीप झाड़ियों में कपड़े में लिपटा मिला 2 माह का मृत भ्रूण !
अगला लेखसोलन जिला की 3985 करोड़ रुपए की वार्षिक ऋण योजना का विमोचन !