चम्बा ! देर रात ग्राम पंचायत झुलाडा में बादल फटने से हुआ करोड़ो का नुक्सान !

0
604
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! पिछले कल देर रात चम्बा जिले के अंतर्गत पड़ने वाली ग्राम पंचायत झुलाडा में बादल फटने से ग्रामीण लोगों की खेती के साथ कई रास्ते ,पंचायत घर,और लोगों के घरों में इतना पानी आया की सब कुछ तबाह करके रख दिया। ऐसी तुफानी बारिश के साथ पानी ने कोहराम मचाया की गांव के ग्रामीण लोगों को रात को ही अपने घर को छोड़कर दूसरे लोगों के घरों में शरण लेनी पड़ी। बताते चले कि यह बादल फटने की घटना पिछले कल देर रात की है। जिससे करोड़ों रुपयों के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

चुराह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम पंचायत झुलाड़ा में देर रात्रि बादल फटने से पानी इतना आया कि कई सड़क मार्ग टूटने के साथ साथ लोगों के घरो तक में पानी जा घुसा। इस बारे झुलाडा पंचायत के प्रधान चुनी लाल ने बताया कि यह घटना कल देर रात की है। जैसे ही बदल फटा हमने इसकी सुचना उपयुक्त चम्बा को दे दी थी। डीसी चम्बा ने तुरंत अपने विभाग के लोगो को मोके पर भेजकर इसका मौका करवाया। उन्होंने रास्ता खोलने को लेकर भी विभाग का धन्यवाद किया है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा/डलहौजी ! जलापूर्ति योजना के विस्तारीकरण हेतु 65 करोड़ 11 लाख की मंजूरी !
अगला लेखचम्बा ! चमेरा पावर स्टेशन-1, खैरी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2021 का आयोजन किया गया।