चम्बा ! जिला मुख्यालय के सभी बाज़ार पूर्णतः बंद रहे और दिखे लोक डाउन जैसे हालात !

0
2898
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! शहर में जिला प्रशासन के आदेशों के अनुसार जिला मुख्यालय के सभी बाज़ार पूर्णतः बंद रहे और लोक डाउन जैसे हालात दिखे। कुछ एक दुकानों को छोड़कर बाजार सुने पड़े हुए थे। इसी के चलते चंबा जिले से भिन्न भिन्न स्थानों को चलने वाली करीब 86, बसों के पहिए भी जमे रहे। हालंकि इस बीच लोगों की आवाजाही न के बराबर थी पर जोकि लोग अपने घर या फिर किसी काम को लेकर निकले थे उनको बसे नही मिलने से थोड़ी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा। बरहाल जिला प्रशासन के आदेशों का पालन करते हुए मुख्यालय वा उसके आसपास क्षेत्र के रहने वाले सभी दुकानदारों ने क्रोना की इस महामारी से बचने प्रशासन का पूरा सहयोग किया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

आज शनिवार है और आज फिर से एक बार जिला मुख्यालय और उसके आसपास के क्षेत्र में लोक डाउन जैसे हालात देखने को मिले। हालंकि आज मौसम बिलकुल साफ है और चम्बा का मुख्या बस अड्डा जोकि यात्रियों से खचाखच भरा रहता था आज उसी बस अड्डे में एकादुक्का ही लोग देखने को मिल रहे है। वस बारे एचआरटीसी चम्बा निगम के अड्डा इंचार्ज ने इसके बारे जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन ने जिस तरह से आदेश जारी किये हुए थे हम सभी उसकी अनुपालना कर रहे है। उन्होंने बताया कि चम्बा बस अड्डे से चलने वाली करीब 86 बसों के रूट को नहीं चल्या गया है जब्कि अन्तर स्टेट चलने वाली बसे चल रही है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखलाहौल ! मौसम के साफ होते ही घाटी के लोगों ने राहत की सांस ली।
अगला लेखबद्दी ! हाउसिंग बोर्ड वेलफेयर सोसाइटी ने लगाया टीकाकरण कैंप !