चम्बा ! पहाड़ी दरकने से हुए भूस्खलन से वाहनों की आवाजाही हुई ठप्प।

0
3246
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! चम्बा – खज्जियार मार्ग पर मियाडी गला के समीप शुक्रवार दोपहर बाद हुए पहाडी दरकने से हुए भूस्ख्लन से वाहनों की आवाजाही ठप्प होकर रह गई है। भूस्ख्लन की जद में आने से खज्जियार मार्ग के पचासी मीटर हिस्से का भी नामोनिशान मिट गया है। गनीमत यह रही कि घटना के वक्त मार्ग से कोई वाहन या व्यक्ति नहीं गुजर रहा था। मार्ग बंद होने की सूचना पाते ही लोक निर्माण विभाग के अमले ने मशीनरी संग पहुंचकर मलबा व पत्थर हटाने का कार्य युद्धस्तर पर आरंभ कर दिया है। मगर पहाडी से लगातार भूस्ख्लन जारी रहने के चलते यातायात बहाली में काफी मुश्किलों का सामना करना पड रहा है। उधर, पीडब्ल्यूडी मंडल चम्बा के एक्सईन जीत सिंह ठाकुर ने बताया कि मियाडीगला के पास भूस्ख्लन होने से खज्जियार मार्ग पर यातायात बाधित हुआ है। उन्होंने बताया कि मार्ग पर यातायात बहाली को लेकर कार्य जारी है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखकिन्नौर ! चरस बेचने के मामले में 10 साल कठोर कारावास तथा 1 लाख रूपये जुर्माने की सजा !
अगला लेखशिमला ! कोरोना महामारी के चलते मुख्यमंत्री द्वारा लिये गये महत्व पूर्ण निर्णयों का स्वागत – रूपा शर्मा !