बिलासपुर ! कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उपायुक्त रोहित जम्वाल ने किए आदेश जारी !

0
694
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बिलासपुर ! कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उपायुक्त रोहित जम्वाल ने आदेश जारी किए है। आदेशों में बताया गया है कि जिला बिलासपुर में सभी शैक्षणिक संस्थाएं स्कूल/काॅलेज/विश्वविद्यालय संस्थान/कोचिंग सैंटर पहली मई तक बंद रहेंगे और उन्हें सम्बन्धित विभाग द्वारा कोविड-19 दिशा निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी। इसके अतिरिक्त सभी नर्सिंग, मेडिकल, डेंटल काॅलेज खुले रहेंगे। सभी सामाजिक, अकादमिक, स्पोर्टस, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक तथा अन्य सभाओं पर प्रतिबंध रहेगा।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल से जिला में धार्मिक संस्थानों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा, केवल मात्र प्रतिदिन पूजा होगी। सभी माॅल्स, जिस काॅपलेक्स, स्विमिंग पुल सहित अन्य पहली मई तक बंद रहेंगे। इसके अतिरिक्त आवश्यक वस्तुओं की दुकानें जैसे सब्जी बिक्रेता, दूध, फार्मेसी की दुकानें खुली रहेंगी। उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट, ढाबा, होटल सरकार की ओर से कोविड-19 के लिए जारी एसओपी के तहत ही खुलेंगे।

शनिवार और रविवार को सभी सरकारी कार्यालय और व्यावसायिक परिसर बंद रहेंगे। सोमवार से शुक्रवार तक सरकारी कार्यालयों में 50 प्रतिशत की उपस्थिति से कर्मचारी कार्यालय में आएंगे। इंटर स्टेट और इंट्रा स्टेट के लिए चलने वाली बसों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाई जाएंगी तथा परिवहन विभाग द्वारा जारी कोविड-19 के दिशा-निर्देशों की अनुपालना करनी होगी।
जिला में 22 अप्रैल से सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 9 बजे से शाम 7 बजे तक ही बाजार खुले रहेंगे।

इसके अतिरिक्त आवश्यक वस्तुओं की दुकानें जैसे दूध बिक्रेता, ब्रेड, फ्रूट, सब्जी दवाईयों और समाचार पत्रों की एजेंसी/वैंडर रूटीन में ही खुली रहेंगी। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि कोरोना महामारी के चलते बनाए गए नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करें। उल्लंघना करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से जिला में लागू कर दिए गए है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! कोरोना टीकाकरण के लिए जारी की गई स्वास्थ्य केंद्रों की सूची !
अगला लेखचम्बा ! नशा मुक्त भारत अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल ने की समीक्षा बैठक।