शिमला ! निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली को लेकर उठाये जा रहे कदम – शिक्षा मंत्री !

0
2256
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! बढ़ते कोविड के मामलों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश में शिक्षण संस्थानों को 1 मई तक बंद कर दिया है जबकि बोर्ड परीक्षाओं को भी 17 मई तक स्थगित कर दिया है।शिक्षा विभाग ने बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन जारी रखने के निर्देश दिए हैं।बोर्ड परीक्षाओं को विभाग ऑनलाइन करने पर विचार कर रहा है और इसके अभिभावकों से सुझाव भी मांगे गए हैं जिसके बाद विभाग परीक्षाओं को ऑनलाइन करवाने पर निर्णय लेगा।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

शिमला सचिवालय में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिलहाल स्कूलों को खोलना संभव नहीं है इसलिए स्कूलों को 1 मई तक बंद किया गया है जबकि बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई चलती रहेगी।बोर्ड परीक्षाओं को ऑनलाइन करवाने पर सुझाव मांगे गए हैं जिसके बाद निर्णय लिया जाएगा कि किस तरह से परीक्षाएं ली जानी है।निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली को लेकर भी सरकार कानून लाने वाली है जिसका खाका तैयार किया जा रहा है।अगर कोई स्कूल ज्यादा फीस वसूलता है तो उसके खिलाफ डीसी और उप निदेशक शिक्षा विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! आईजीएमसी में सामान्य ओपीडी की टाइमिंग में बदलाव !
अगला लेखशिमला ! देव भूमि क्षत्रिय सभा व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का प्रतिनिधिमण्डल मुख्यमंत्री से मिला !