राज्यपाल ने कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक ली !

0
1968
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शनिवार को इन्दिरा गांधी मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल, शिमला (आईजीएमसी) में कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक ली। प्रधानाचार्य डाॅ. रजनीश पठानिया की देखरेख में श्री दत्तात्रेय को कोविशिल्ड वैक्सीन दी गई। इसके उपरान्त, राज्यपाल ने लोगों से स्वयं को कोरोना वायरस से बचाने के लिए एहतियात के तौर पर वैक्सीन लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत को कोविड-19 मुक्त बनाने के लिए 45 वर्ष से अधिक आयु के हर व्यक्ति को टीकाकरण के लिए अनिवार्य रूप से आगे आना चाहिए। राज्यपाल ने लोगों से कहा कि हाथ धोने, फेस मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने जैसे सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना चाहिए।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने वैक्सीन लगवाने के बाद आईजीएमसी अस्पताल के डाॅक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्यकर्मियों का भी आभार व्यक्त किया।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबद्दी ! स्वर्ण आयोग के गठन करने को लेकर सीएम से बददी में मिला प्रतिनिधिमंडल !
अगला लेखमुख्य सचिव ने सूखे जैसी स्थिति से निपटने के लिए कृषि व बागवानी विभागों को कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए !