चम्बा ! ऐतिहासिक तीन दिवसीय सूही माता मेला हुआ आरम्भ !

0
3153
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! जनपद का ऐतिहासिक तीन दिवसीय सूही माता मेला शनिवार को विधिवत तरीके से आरंभ हो गया। मेले के शुभारंभ मौके पर पिंक पैलेस से माता के चिन्ह को शोभा यात्रा के माध्यम से शामधार पहाड़ी स्थित मंदिर में ले जाया गया। जहां विधिवत तरीके से पूजा अर्चना के उपरांत माता के चिन्ह को आगामी 3 दिनों तक लोगों के दर्शनों हेतु स्थापित किया गया। मंदिर में पूजा अर्चना की रसम राज परिवार की कन्या श्वेता वर्मन ने अदा की। मेले के शुभारंभ मौके पर शोभायात्रा पिंक पैलेस से निकाली गई। शोभायात्रा में सदर विधायक पवन नैय्यर, उपायुक्त डी सी राणा, नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैय्यर सहित तमाम पार्षदों के अलावा कई गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

नगर परिषद चम्बा की अध्यक्ष नीलम नैय्यर ने कहा कि सूही माता मेले के आयोजन के दौरान कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जारी तमाम एहतियातों की पालना सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान लोगों की भीड़ ना उमड़े इसको लेकर व्यापारिक गतिविधियों पर विराम लगाया गया है। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान सामूहिक भोज का आयोजन भी नहीं होगा। उन्होंने साथ ही जनपद के लोगों को सूही माता मेले की मुबारकबाद भी दी।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेख!! राशिफल 10 अप्रैल 2021 शनिवार !!
अगला लेखचम्बा ! चाइल्ड लाइन की मदद से रुकी नाबालिंग की शादी !