चम्बा ! जिला चम्बा की ऊंची चोटियों पर हुई ताजा बर्फ़बारी !

0
1956
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिला में पिछले 2 दिनों से रुक रुक हो रही बारिश के तुरंत बाद जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की वजह से तापमान में एक बार फिर से गिरावट आई है। बताते चले कि ऊंची पहाड़ियां पूरा साल बर्फ से ढकी रहती थी,बेमौसमी गर्मी के कारण उन पर से बर्फ पिघलना शुरू होगी थी पर पिछले कल देर रात से हुई बर्फ़बारी के चलते जिले की पहाड़ियों को पूरी तरह से गुलजार कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक जनजातिये क्षेत्र की पांगी घाटी,भरमौर,होली,उतराला,इतियादी पर करीब चार से पांच इंच तक बर्फ़बारी का होना बताया गया है। इस बारिश और बर्फ़बारी के कारण तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली है लोग ठण्ड से बचने अलाप का सहारा ले रहे है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

चांदी की तरह चमक रही यह सुंदर पहाड़िया जनजातीय क्षेत्र पांगी और भरमौर की है,इस क्षेत्र में पिछले कल देर रात से बर्फ़बारी का दौर शुरू हो चुका था और करीब चार से पांच इंच तक बर्फ़बारी गिरने के समाचार भी मिले है। बताते चले कि सुबह से ही निचले और कम ऊंचाई वाले इलाकों में तेज बारिश के साथ आंधी भी चली जिस कारण और भी ठंड हो गई और लोग ठण्ड से बचने के लिए कुछ तो अपने घरो में तो कुछ लोग सड़क के किनारे आग को सकते हुए दिखाई दिए। समूचे जिले में हुई धमाकेदार बारिश को देखकर ग्रामीण लोग बहुत ख़ुश है। इन लोगों का कहना है कि यह बारिश काफी दिनों के बाद हुई है इससे पहले कोई भी आदमी थोड़ी देर के लिए भी धुप में नहीं बैठ सकता था इतनी तेज गर्मी हो गई है पर हुई इस बारिश ने एक दम इतनी ठण्ड कर दी है कि हम लोग सुबह से ही आग सेकने में लगे हुए है। इन लोगों ने बताया कि खासकर यह बारिश फसलों के लिए बहुत फायदेमंद है और इस बारिश से पानी की कमी भी नहीं होगी और सब किसी को इससे फायदा मिलेगा।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! पंजीकरण के लिए मामला रजिस्ट्रार भौगोलिक सूचक चेन्नई को प्रेषित- उपायुक्त !
अगला लेखबिलासपुर ! शहिदी दिवस पर रक्त दान शिविर किया गया आयोजित !