ऊना ! राजकीय आईटीआई ऊना में कैम्पस साक्षात्कार का आयोजन 17 मार्च को !

0
1875
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

ऊना ! हीरो मोटरकोर्प लिमिटेड हरिद्वार द्वारा 17 मार्च को प्रातः 10 बजे राजकीय आईटीआई ऊना में कैम्पस साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए आईटीआई के प्राधानाचार्य यशपाल सिंह रायजादा ने बताया कि फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, मोटर मेकैनिक, ट्रैक्टर मेकैनिक, डीजल मेकैनिक, वैल्डर, इलैक्टीशीयन व्यवसायों में आईटीआई से प्रशिक्षण सत्र 2017, 2018 तथा 2019 के पास आउट/ प्रशिक्षण प्राप्त व 2020 की एआईटीटी परीक्षा में भाग लेने वाले 18 से 26 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यार्थी भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि कंम्पनी द्वारा पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी और परीक्षा में सफल अभ्यार्थियों का पर्सनल साक्षात्कार लिया जाएगा!

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

रायजादा ने बताया कि अभ्यार्थियों को अपने साथ मैट्रिक, जमा दो व आईटीआई की अंकतालिका प्रमाण पत्रों की दो-दो सत्यापित प्रतियां व तीन पासपोर्ट साईज फोटो तथा आधार कार्ड साथ लेकर आना अनिवार्य होगा। साक्षात्कार प्रक्रिया मे सफल अभ्यार्थियों को कम्पनी द्वारा प्रतिमाह 13500/रु. वेतन तथा कम्पनी नियमानुसार ईपीएफ, बोनस, ईएसआईसी, अर्जित अवकाश व ग्रैच्युटी आदि सुविधाएं देय होंगी । उन्होंने उपरोक्त व्यवसायों में आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त युवा वर्ग से बढ-चढकर भाग लेने तथा साक्षात्कार के समय अभ्यार्थियों को फेस मास्क का प्रयोग कर आहवान किया!

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबद्दी के बिलांवाली से कूड़े में मिला महिला का कटा हुआ सिर, जांच में जुटी जिला पुलिस !
अगला लेखजयसिंहपुर ! एन.एस.एस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का आगाज !