बद्दी ! गर्मियों के शुरू होते ही पहाडी इलाके में पानी की होने लगी भारी किल्लत !

0
1776
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बद्दी ! दून हल्के के पहाडी क्षेत्र में गर्मियों के शुरू होने से पहले ही पानी संकट गहराने लगा है। भावगुडी पंचायत के कोटला, नाला, धमरेडु, बस्तला आदि गांव में पानी की सप्लाई तीसरे दिन की जा रही है। ग्रामवासी बीडीसी सदस्य राम रत्न चौधरी से मिले तथा पानी की समस्याओं को लेकर अवगत करवाया। राम रत्न चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त गांव के निवासी पानी की समस्या को लेकर मिले थे जिसे एसडीओ आईपीएच के समक्ष रखा गया है तथा उन्होंने पानी की सप्लाई में आ रही कमी को पूरा करने का आश्वासन दिया है। गौतरलब है कि इस वर्ष मार्च महीने के शुरू में ही गर्मी ने प्रचण्ड रूप लेना शुरू कर दिया है तथा अन्य वर्षों की भान्ति इस साल मार्च के पहले सप्ताह में ही पारा 30 से उपर जाना शुरू हो गया है जिससे साफ जाहिर है कि इस साल गर्मी अन्य सालों का रिकार्ड तोडेगी।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबद्दी ! संजीव कुमार संजू बीबीएन इंटक अध्यक्ष नियुक्त !
अगला लेखलाहौल ! स्नो फेस्टिवल के 50 दिन पूरे होने पर उपायुक्त केलांग ने काटा केक।