बद्दी इंटरनेशनल स्कूल में किया गया संस्कृतिक आदान-प्रदान मिलन कार्यक्रम का आयोजन !

0
1473
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बद्दी ! बद्दी स्थित बददी इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को हिमाचल प्रदेश और केरला के एक स्कूल के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में अपने-अपने राज्यों की सांस्कृतिक परंपरा को प्रस्तुत किया गया। यह कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया गया ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तोर पर डॉ टी आर भारद्वाज ने शिरकत की और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।स्कूल की प्रधानाचार्य मेरिन पॉल ने बताया कि इस कार्यक्रम में दोनों राज्यों की सांस्कृतिक परंपरा के बारे में बताया गया। हिमाचल की ओर से हिमाचल का लोक नृत्य नाटी पेश किया गया। हिमाचल देवभूमि कहलाने वाला राज्य है इसलिए देवों की भूमि का वर्णन इस कार्यक्रम में किया गया ।उन्होंने कहा कि इस मौके पर दोनों राज्यों के ऊपर आधारित एक प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया ।उन्होंने कहा इस प्रकार के आदान-प्रदान मिलन कार्यक्रम से बच्चों को अपने राज्य नहीं बल्कि भारत के प्रत्येक राज्य की जानकारी मिलती है और उसकी विशेषताओं के बारे में पता लगता है । इस प्रकार के ओर भी आदान-प्रदान मिलन कार्यक्रम अन्य राज्यों से स्कूल में आयोजित करते रहेंगे ताकि बच्चों को भारत के प्रत्येक राज्य की जानकारी मिल सके।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबद्दी ! दर्दनाक हादसा : आग लगने से जिंदा जली 7 साल की बच्ची, एक झुलसी, पीजीआई रेफर !
अगला लेखतत्तापानी में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट बनाने पर विचार कर रही है सरकार- मुख्यमंत्री !