हिमाचल ! स्कूलों में भरे जाएंगे कला और शारीरिक शिक्षकों के एक हजार नए पद !

0
2139
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

हिमाचल ! कला और शारीरिक शिक्षक बनने के इंतजार में बैठे हिमाचल प्रदेश के हजारों बेरोजगारों को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय बड़ी राहत देने जा रहा है। हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कला और शारीरिक शिक्षकों के एक हजार नए पद भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शिक्षा विभाग ने वित्त विभाग की मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेज दिया है। दोनों श्रेणियों में 500-500 पद भरे जाएंगे।प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने मिडल स्कूलों में सिर्फ 100 विद्यार्थियों की संख्या होने पर ही इन शिक्षकों को भर्ती करने की शर्त भी हटा दी है। अब 35 विद्यार्थियों वाले मिडल स्कूलों के लिए भी भर्ती हो सकेगी। शिक्षा सचिव राजीव शर्मा की ओर से वित्त विभाग को बीते शुक्रवार को यह प्रस्ताव भेजा गया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

वर्ष 2017 से कला और शारीरिक शिक्षकों का एक भी पद नहीं भरा गया है। स्कूलों में इन शिक्षकों के 3227 पद अभी रिक्त चल रहे हैं। वर्ष 2020 में वित्त विभाग ने शिक्षा का अधिकार (आरटीई) का हवाला देकर स्वीकृति नहीं दी थी। उस समय 100 विद्यार्थियों की संख्या वाले स्कूलों में ही शिक्षक भर्ती करने की बात कही गई थी।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! रुबीना दिलैक ने बिग बॉस 14 की ट्रॉफी जीती !
अगला लेखशिमला में एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या की !