मंडी ! सरकारी आदेशों को ठेंगा दिखा रहे है केबल ऑपरेटर – एन. के. पंडित !

0
2010
एन. के. पंडित मीडिया प्रभारी आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश !
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

मंडी ! आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी एन. के. पंडित ने मीडिया को जारी एक बयान में कहा कि शिमला दूरदर्शन के कार्यक्रम ना दिखाने से मण्डी क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोगों में केवल ऑपरेटर और केंद्र सरकार के लचीले रुख पर भारी रोष है ! आम आदमी पार्टी का कहना है कि शिमला दूरदर्शन का बिस्तारीकरण 6 नवंबर 2001 को शिमला में विधिवत उद्धघाटन तत्कालीन केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा हिमाचल सरकार के सहयोग द्वारा किया गया इसके उपरांत केवल ऑपरेटर के अड़ियल रवैये द्वारा सरकारी आदेशों को सरेआम ढेंगा दिखाया जा रहा है ! पंडित ने कहा कि प्रसार भारती के आदेशानुसार शिमला दूरदर्शन के कार्यक्रम दिखाना अनिवार्य है क्योंकि शिमला दूरदर्शन के कार्यक्रम दिखाने से हिमाचल कि अपनी संस्कृति और लोकल न्यूज़ लोगों तक पहुंचती है !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

आप मीडिया प्रभारी एन. के. पंडित ने केवल ऑपरेटर मण्डी का शिमला दूरदर्शन के कार्यक्रम ना दिखाने पर कड़े शब्दों में विरोध करते हुए आपत्ति दर्ज की है ! पंडित ने कहा कि शिमला दूरदर्शन के दर्शन तो अब नसीब वालों को ही होते है ! उन्होंने कहा कि आज केवल ऑपरेटर का रेट ज्यादा होने के कारण मध्यम वर्गीय परिवार तो केवल शिमला दूरदर्शन पर ही आश्रित है ऐसे में शिमला दूरदर्शन दिखाना जरुरी हो जाता है ! पंडित ने कहा कि एक ओर तो सरकार प्रसार भारती के माध्यम से कई महत्वपूर्ण जानकारी लोगों को उपलब्ध करवाना चाहती है तो दूसरी तरफ केवल ऑपरेटर शिमला दूरदर्शन के कार्यक्रम ना दिखाने पर तुले हुए है ! उन्होंने कहा कि मजेदार पहलु यह भी है कि शिमला दूरदर्शन चैनल पेड यानि बिना भुगतान किये बिना भी दिखाया जा सकता है लेकिन फिर भी शिमला दूरदर्शन लोगों तक नहीं पहुँच रहा है ! पंडित ने जिलाधीश मण्डी, प्रसार भारती, केवल ऑपरेटर संघ मण्डी, और हिमाचल सरकार से आम आदमी पार्टी द्वारा जोरदार मांग करते हुए शिमला दूरदर्शन को दिखाने कि अपील की है !

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखलाहौल ! फागली के दूसरे दिन पुनाह में सैंकड़ों लोग धरती पूजन के गवाह बने।
अगला लेखचम्बा ! विधानसभा अध्यक्ष ने किया सघन पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ।