शिमला ! प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला, कुफरी व नारकंडा में हलकी बर्फबारी !

0
3228
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला है। ऊंचाई वाले इलाकों के अलावा, शिमला जिले के कुफरी, नारकंडा और खड़ापत्थर में बुधवार हलकी ताजा बर्फबारी हुई है। कुफरी में नेशनल हाईवे खुला है, लेकिन नारकंडा में वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। मनाली में भी स्नोफॉल हुआ है। कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिले में भी करीब एक माह बाद मौसम ने करवट ली है। रोहतांग के साथ ऊंची चोटियों में ताजा बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट आई है। बुधवार सुबह से ही कुल्लू व लाहौल-स्पीति में बादल छाए हुए हैं। वहीं, मैदानी इलाकों में हवा का गति बढ़ी है और यहां तूफान आने की संभावना बनी हुई है। पहाड़ों पर बर्फबारी होने से घाटी में ठंडी हवाओं का दौर शुरू हो गया है। प्रशासन ने आगामी तीन दिनों तक खराब मौसम को देखते हुए पर्यटकों को ऊंचाई वाले क्षेत्रों और पहाड़ों की ओर न जाने की हिदायत दी है। प्रशासन और पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! मुख्यमंत्री ने वन विभाग के स्वर्णिम वाटिका कार्यक्रम का शुभारंभ किया !
अगला लेखशिमला ! कर्मचारी व जनता विरोधी केंद्रीय बजट के खिलाफ़ प्रदेशभर में जोरदार प्रदर्शन – सीटू !