धर्मशाला ! स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) का परिणाम घोषित किया !

0
4785
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

धर्मशाला ! हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) का परिणाम घोषित कर दिया। 36773 अभ्यर्थियों में से मात्र 5976 अभ्यर्थी ही इस परीक्षा को पास कर पाए हैं। टीजीटी आर्ट्स में फेल होने वाले अभ्यर्थियों का आंकड़ा सबसे अधिक है। टीजीटी आर्ट्स में टेट के लिए 15168 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।12951 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे। इनमें से मात्र 1627 अभ्यर्थी ही पास हो सके हैं। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12 से 15 दिसंबर 2020 तक आठ विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा करवाई थी। इस दौरान 41,807 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

परीक्षा में 36773 अभ्यर्थी बैठे थे। परीक्षा को 5976 अभ्यर्थी ही पास कर पाए हैं। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा परिणाम को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।पंजाबी विषय में टेट लिए 97 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे। मात्र तीन अभ्यर्थी ही पास हुए हैं। टीजीटी आर्ट्स का परिणाम 12.56 प्रतिशत रहा है। टीजीटी मेडिकल का परिणाम 10.91, उर्दू का 27.27, जेबीटी का 25.94 फीसदी रिजल्ट रहा है। इसके अलावा शास्त्री विषय का परीक्षा परिणाम 29.23 प्रतिशत, टीजीटी नॉन मेडिकल 17.11 और भाषा शिक्षक की परीक्षा का परिणाम 10.25 फीसदी ही रहा है।बोर्ड ने आठ विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। 36773 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे। 5976 अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा पास की है।धर्मशाला स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी!

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! 25 किसानों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु किया गया जागोरी कार्यालय धर्मशाला रवाना !
अगला लेखऊना ! जवाहर नवोदय में कक्षा नौवीं की रिक्तियों को भरने के लिए 24 फरवरी को प्रवेश परीक्षा !