चम्बा !अध्यापक संघ ने चुनावों के दौरान ड्यूटी का कम खर्च दिए जाने पर किया रोष व्यक्त।

0
2541
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने चुनावों के दौरान ड्यूटी का कम खर्च दिए जाने पर रोष व्यक्त किया है। संघ के अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा की अगुवाई में शिक्षकों ने शनिवार को उपायुक्त चम्बा डीसी राणा को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर उन्होंने बताया कि हाल ही में पंचायती चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करवाए हैं। जिसमें कई शिक्षकों ने इमानदारी से दूरदराज के क्षेत्रों में कार्य किया है। उन्होंने बताया कि दूरदराज क्षेत्रों में सेवाएं देने के बाद उन्हें महज 1800 रुपए से 2100 रुपये तक ही खर्चा दिया गया है जो कि काफी कम है। मांग करते हुए कहा कि चुनावों के दौरान ड्यूटी करने की एवज में एकमुश्त राशि न दिए जाने के साथ अन्य बिल तथा खर्चा भी दिया जाए। क्योंकि दूर दराज के क्षेत्रों में आने जाने समेत अन्य खर्चा काफी अधिक हो गया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखऊना ! राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि !
अगला लेखचम्बा ! राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुठहेड़़ में शुरू होंगे विज्ञान और वाणिज्य संकाय- विधानसभा उपाध्यक्ष !