लाहौल ! लाहौल घाटी के उदयपुर में स्नो फेस्टिवल का हुआ आगाज !

0
2001
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

लाहौल ! जनजातीय जिला लाहौल घाटी के उदयपुर शहर में स्नो फेस्टिवल का आगाज किया गया। स्नो फेस्टिवल का शुभारम्भ मिर्कुला देवी मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के साथ वहां से झाकियां निकाली गई। इस स्नो फेस्टिवल में तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉक्टर रामलाल मार्कण्डेय ओर लाहौल स्पीति के उपायुक्त पंकज राय ने शिरकत की। पहली बार इस स्नो फेस्टिवल में युवक मंडल ने एक से एक बढ़कर प्रस्तुतियां देकर सबको मंत्रमुग्ध किया। इस स्नो फेस्टिवल में महिला मंडलों ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवाई। तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉक्टर राम लाल मार्कण्डेय ने कहा है कि जितने भी महिला मंडलों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया है उन सभी को 15,15 हजार रूपए दिए जाएंगे ।इस स्नो फेस्टिवल में महिला मण्डल त्रिलोकनाथ,महिला मण्डल हिंसा,महिला मण्डल शकोली, महिला मण्डल पिमल,महिला मण्डल आडत, महिला मण्डल किशोरी,महिला मण्डल चारु,महिला मण्डल स्लग्रां ओर महिला मंडल उदयपुर ओर युवक मंडल आदि ने स्नो फेस्टिवल में कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉक्टर रामलाल मार्कंडेय कहा है कि लाहौल घाटी के फेस्टिवल जैसे लोहड़ी, हालडा, फागली ओर दाशंग जैसे कई फेस्टिवल को इस स्नो फेस्टिवल में शामिल किया जाएगा ,वहीं पुराना कल्चर ,लोकल डिश जुराबें,टोपी और फूल आदि शामिल किए गए। अगले साल से लाहौल घाटी में पर्यटकों के पहुंचने से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा और यह स्नो फेस्टिवल अगले साल से तीन दिन तक मनाया जायेगा।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखनाहन ! बीडीसी में 18 में से 17 सदस्यों ने दिया भाजपा को समर्थन: डॉ राजीव बिंदल !
अगला लेख!! राशिफल 28 जनवरी 2021 वीरवार !!