किन्नौर ! जिलास्तरीय अभिसरण समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन !

0
2766
फाइल चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

किन्नौर ! उपायुक्त हेमराज बैरवा ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत गठित जिलास्तरीय अभिसरण समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों को फिर से योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उपायुक्त बैरवा ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना से जुड़े सभी विभागों को सामाजिक, आर्थिक संकेतकों की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित बनाने के लिए बिंदुवार कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

किन्नौर जिले के तीन गांव प्रधानमंत्री ग्राम विकास योजना के तहत चयनित किए गए हैं। इसमें पंचायत चगांव का धर्मालिग गांव, पंचायत काफनू का काफनू व पंचायत पौंडा का कंगोस गांव शामिल है। इन गांवों की कुल आबादी का 50 फीसद अनुसूचित जाति का है। चिह्नित गांवों में बुनियादी सेवाएं देने के साथ समाज की सभी न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति व असमानताएं कम की जाएंगी।

इस मौके पर जिला कल्याण अधिकारी गिरधारी लाल शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। श्वेता नेगी बनी एबीवीपी की इकाई अध्यक्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की रिकांगपिओ इकाई ने ठाकुरसेन नेगी राजकीय महाविद्यालय में बैठक की। इसमें जिला संयोजक सूर्य प्रकाश ने कार्यकारिणी की घोषणा चुनाव अधिकारी इंद्रसेन नेगी की अध्यक्षता में की। बैठक में जिला विद्यार्थी विस्तारक अजय ठाकुर भी मौजूद रहे। इस दौरान श्वेता नेगी को इकाई अध्यक्ष चुना गया।

इकाई उपाध्यक्ष चंद्र प्रभा व हरविदर को बनाया गया। इसके अलावा इकाई सचिव अमन, सह सचिव विशाखा सोनी, इकाई छात्रा प्रमुख वैशाली, बीए प्रमुख डोलमा, बीएससी प्रमुख सुहाना, बीकॉम प्रमुख समीक्षा व कोषाध्यक्ष मधु नेगी को बनाया गया। इस दौरान एबीवीपी कार्यकत्र्ताओं ने अपने विचार भी रखे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! चाइल्ड लाइन द्वारा आउटरीच कार्यक्रम के माध्यम से बाल यौन-शोषण एवं अन्य बाल-संरक्षण मुद्दों सहित कोविड-19 की गंभीरता हेतु भी किया जागरूक !
अगला लेखशिमला ! राज्यपाल ने हनुमान मंदिर जाखू में पूजा-अर्चना की !