शिमला ! कुलपति को विश्वविद्यालय की कुछ प्रमुख मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा – एबीविपी !

0
1812
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने कुलपति को विश्वविद्यालय की कुछ प्रमुख मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा। इकाई उपाध्यक्ष पवना शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने बी एड के सत्र 2020-21 के लिए महीनों पहले परीक्षा ली है और परिणाम को घोषित किये भी एक माह से अधिक का समय हो गया है परंतु विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभी उसकी न तो मेरिट लिस्ट जारी की है और न ही काउंसलिग की तिथि जारी की है।विद्यार्थी परिषद यह मांग करती है कि बीएड की मेरिट लिस्ट शीघ्र अति शीघ्र जारी की जाए।विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा एम फिल व एल एल एम की प्रवेश परीक्षा के नाम पर विद्यार्थियों से भारी भरकम फीस वसूले महीनों हो चुके है किंतु अभी तक इस विषय को लेकर प्रशासन ने कोई कदम नही उठाया है अतः विद्यार्थी परिषद मांग करती है कि एम फिल व एल एल एम के दाखिले के लिए भी विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षाएं भी प्रशासन शीघ्रता से करवाए ।विद्यार्थी परिषद की प्रमुख मांगें निम्नांकित हैं !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

1. MPhil और LLM में प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिले करवाएं जाए।
2.सामाजिक दूरी के साथ विश्वविद्यालय Library को खोला जाए।
3. विश्वविद्यालय के शोधार्थियों के लिए छात्रावासो को खोला जाए ताकि सभी शोधार्थी अपना शोध कार्य शीघ्र पूरा कर सकें।
4. सभी विभागों में छात्रों की रिक्त पड़ी सीटें जल्द भरी जाए।
5. B.ed की मैरिट लिस्ट और काउंसलिंग कि तिथि जल्द जारी की जाए।
6.UG के लंबित पड़े परीक्षा परिणामों को शीघ्र घोषित किया जाए।
7.गैर शिक्षक पदों की भर्ती प्रक्रिया जल्दी शुरू की जाए।
8.सभी विभागों में ऑनलाइन कक्षाओं को सुचारू रूप से चलाया जाए।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आशा करती है कि विश्वविद्यालय शीघ्र अति शीघ्र इन मांगों का क्रियान्वयन करेगा ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! तीन कृषि कानूनों  से  किसानों को अधिक लाभ होने जा रहा है – सुरेश कश्यप !
अगला लेखशिमला ! आंदोलनरत किसानों के साथ वार्ता के नाम पर केवल औपचारिकता – कुलदीप राठौर !