चम्बा ! जिला चम्बा में फिर कोरोना विस्फोट 61 नए मामले आए सामने।

0
1266
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! कोरोना का कहर एक भयंकर रूप धारण करता नजर आ रहा है। चम्बा में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे है। शुक्रवार को भी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण के 61 नए मामले सामने आए, जिसमें चुराह के सुलाना गांव से 11 मामले है, ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग ने पूरे गांव को सील करने की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं चम्बा में संक्रमित 73 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है,जिससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। नए मामले के बाद अब चम्बा में एक्टिव केस की संख्या 318 पहुंच गई है, जबकि संक्रमण से ठीक होने का आंकड़ा भी 2000 के पार पहुंच गया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

कुल मामले की बात की जाए तो चम्बा में अब तक ढाई हजार लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग लोगों को लगातार आगाह कर रहा है ताकि कोविड-19 का पालन करते हुए लोग अपना कार्य करें । चम्बा में शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए शिक्षकों की टीमों का भी गठन किया गया है, ताकि लोग एक दूसरे के संपर्क में ना आए अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखनालागढ़ पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण की अधिसूचना जारी !
अगला लेख!! राशिफल 12 दिसम्बर 2020 शनिवार !!