लाहौल ! कोकसर पंचायत ने एक दर्जन बेसहारा पशुओं की बचाई जान।

0
1422
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

लाहौल ! तीन दिनों से हो रही बर्फबारी के कारण एक दर्जन के करीब गाय बछड़े कोकसर गांव के आसपास दिखाई दी ! जिसके बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आया । इन पशुओं को बर्फ के बीच से रेस्क्यू करके मनाली गोसदन में ले आए ! प्रशासन ने तुरन्त संज्ञान लेते हुए पंचायत प्रतिनिधियों को इन बेजुबान पशुओं को बचाने के लिए ठोस कदम उठाने आदेश जारी किया है! कोकसर पंचायत की प्रधान अंजू देवी और बी डी सी सदस्य सुनील कुमार ने तुरन्त मंगलवार को बर्फबारी के बीच पशुओं को मनाली गोसदन में सुरक्षित पहुंचाया ! कुछ लापरवाह लोगो गाय और बछड़े को रोहतांग की तरफ भेज देते है!बर्फ पड़ने पर यह बेसहारा पशुओं की झुंड गावं की तरफ रुख करते है !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखलाहौल ! स्पीति घाटी में काजा उपमंडल में हिम सुरक्षा आभियान का आगाज हुआ !
अगला लेखलाहौल ! ख़राब मौसम के चलते रूके पर्यटक !