चम्बा ! केंद्रीय ट्रेड यूनियन व अन्य संस्थाएं श्रम कानूनों के विरोध व अन्य मांगों को लेकर देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में वीरवार को जिला चंबा में प्रदर्शन करेगी। जिला मुख्यालय के अलावा चुवाड़ी व होली में भी प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर सीटू जिला महासचिव सुदेश ठाकुर ने बताया कि आज के समय में देश में मजदूर वर्ग की हालत बदतर होती जा रही है। आर्थिक संकट गहरा रहा है।
लोगों के क्रय करने की क्षमता खतम हो रही है। बेरोज़गारी आज तक के 45 सालों में सबसे निचले पायदान पर चली गई। जीडीपी -23 प्रतिशत चली गई है, लेकिन सरकार सार्वजनिक क्षेत्रों को खतम करके निजी हाथों में सौंप रही है। रेलवे एयर बीएसएनएल जैसे नवरत्नों को निजी हाथों में सौंप दिया है। सभी मांगों को लेकर चंबा में प्रदर्शन किया जा रहा है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -