शिमला ! सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर आयोजित होगा समारोह, योजना तैयार करने के निर्देश !

0
2049
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार 27 दिसम्बर, 2020 को तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा कर रही है। सरकार इस अवसर को यादगार बनाने के लिए शिमला में समारोह के आयोजन की योजना बना रही है। मुख्यमंत्री वर्तमान राज्य सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह के लिए आज यहां वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

मुख्यमंत्री ने कहा कि समारोह के आयोजन के दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का पालन पूरी तरह सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की विभिन्न नीतियों, कार्यक्रमों और उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के लिए सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा प्रभावी मीडिया प्लान तैयार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विभाग को प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं के प्रसार के लिए भी संचार के विभिन्न माध्यमों का भरपूर उपयोग सुनिश्चित करना चाहिए।

जय राम ठाकुर ने कहा कि विभाग को प्रचार सामग्री तैयार करने के अलावा सरकार की प्रमुख योजनाओं, पहलों और उपलब्धियों पर प्रकाश डालने के लिए डाॅक्यूमेंटरी भी बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से विशेष अभियान भी चलाया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को इस अवसर पर गिरिराज साप्ताहिक का विशेषांक प्रकाशित करने के भी निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के उपरांत अगले तीन महीनों के लिए प्रभावी मीडिया प्लान भी बनाया जाना चाहिए। मुख्य सचिव अनिल खाची ने कहा कि इस अवसर को सफल बनाने के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सचिव रजनीश ने आयोजन के लिए विभाग द्वारा तैयार की गई कार्य योजना की विस्तृत जानकारी दी। सचिव सामान्य प्रशासन देवेश कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव डाॅ. आर.एन. बत्ता, निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क हरबंस सिंह ब्रसकोन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखएशियन कंकरीट्स और सीमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने सरकार को आक्सीमीटर और थर्मामीटर भेंट किए !
अगला लेखचम्बा ! विधानसभा उपाध्यक्ष को मिली पीएचडी की उपाधि !