कांगड़ा । मुख्यमंत्री संयुक्त कार्यालय भवन डाडासीबा और 50 बैड के अस्पताल की आधारशिला रखेंगे !

0
1530
फाइल चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

कांगड़ा । प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 17 नवम्बर को सुबह 11 बजे हेलीकाप्टर के माध्यम से देहरा तहसील के तहत भाडल मैदान पहुच गए है। इसके उपरातं सीएम 11:20 बजे डाडासीबा पहुंचेंगे जहां वे डाडासीबा स्वास्थ्य संस्थान लेवल-3 का उद्घाटन करेंगे और संयुक्त कार्यालय भवन डाडासीबा और 50 बैड के अस्पताल की आधारशिला रखेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री 12:15 बजे कोटला बेहड पहुचेंगे जहां वे दुर्गेण-भाली, पक्का टियाला-पपलोथर, काहनपुर नगोह करांत सड़कों के उन्नयन के कार्य का शिलान्यास करेंगे। सीएम गुम्मी खड्ड पर बने पुल, कोटला खड्ड पर बने पुलों का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा रक्कड़ फार्मेसी कॉलेज के भवन तथा पशु ओषधालय कोटला बेहड की आधारशिला रखेंगे और गमरूर, बरनेल और बोहाला गांवों के लिये उठाऊ पेयजल योजना की आधारशिला रखेंगे।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इसके अलावा मुख्यमंत्री पेयजल योजनाओं कस्बा कोटला, संसारपुर टैरेस, डुक्की कस्बा, नंगल बस्सी पटटी तहसील जसवां के उन्नयन कार्य और उठाऊ पेयजल योजना भलवान के एक्सटेंशन के कार्य की आधारशिला रखेंगें। मु यमंत्री कस्बा कोटला-कोई सड़क तथा बरनेल-पौंग बांध व बरनेल-धीमान बस्ती सड़कों का शिलान्यास करेंगे। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री उठाऊ पेयजल योजना रिरी कुठेडा और सब स्टेशन कस्बा कोटला की आधारशिला रखेंगे। कोटला बेहड में सीएम स्थानीय लोगों से मुखातिब होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर बाद 2:30 बजे संसारपुर टैरेस पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री 3:45 बजे तलवाडा हेलीपैड से शिमला के लिए रवाना होंगे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखभरमौर ! पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पंडित तुलसीराम का निधन।
अगला लेखचम्बा ! रजेरा गागला मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त, मां-बेटी की मौत !