चम्बा ! कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत, 34 कोरोना पॉजिटिव मामले फिर आए सामने, मचा हड़कंप।

0
3750
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! चम्बा में सोमवार को कोरोना विस्फोट हुआ। वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई है। ग्राम पंचायत किलाड़ के गांव कवास का रहने वाले 72 वर्षीय पुरुष को होम आइसोलेट किया गया था। जिसने सोमवार को दम तोड़ दिया ग्राम पंचायत गोली की 23 वर्षीय युवती, ग्राम पंचायत सिढ़कुंड के 45 वर्षीय पुरुष, 40 वर्षीय महिला, 25 वर्षीय युवक, 23 वर्षीय युवक, 44 वर्षीय महिला, 24 वर्षीय युवती, 80 वर्षीय बुजुर्ग, 21 वर्षीय युवक व 28 वर्षीय युवक और बीएड कॉलेज सरू में 21 वर्षीय युवक, 23 वर्षीय युवती, 20 वर्षीय युवक, 28 वर्षीय युवती, 23 वर्षीय युवक व 23 वर्षीय युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अतिरिक्त चम्बा शहर के मोहल्ला हटनाला के 58 वर्षे पुरुष, मोहल्ला सपड़ी के 62 वर्षीय पुरुष, मोहल्ला मुगला के 34 वर्षीय पुरुष, क्षय रोग कॉलोनी चम्बा के 56 वर्षीय पुरुष व 55 वर्षीय महिला, नैनीखड्ड पंचायत की 60 वर्षीय महिला, नकरोड़ पंचायत की 50 वर्षीय महिला, अर्पणा स्वास्थ्य केंद्र गजनुई के 81 वर्षीय बुजुर्ग, गाहर पंचायत के 23 वर्षीय युवक, गरनोटा पंचायत की 24 वर्षीय युवती और बाथरी पंचायत की 51 वर्षीय महिला भी कोरोना संक्रमित निकली है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

लिग्गा पंचायत की 48 वर्षीय महिला, भरमौर गांव की 55 वर्षीय महिला व 32 वर्षीय पुरुष, गांव कीड़ी के 45 वर्षीय पुरुष, 45 वर्षीय महिला व 40 वर्षीय महिला और गांव चमीणू की 44 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।इसके अलावा 3 लोग स्वस्थ हुए हैं। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने घर भेज दिया है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला । छात्र अभिभावक मंच 5 नवम्बर को शिक्षा निदेशालय का घेराव करेगा !
अगला लेखचम्बा ! अब सुनारा में आयोजित होगा जनमंच कार्यक्रम- उपायुक्त !