शिमला ! प्रतिदिन बाजारों में निरीक्षण, निगरानी एवं जांच किए जाने के निर्देश – उपायुक्त !

0
1902
आदित्य नेगी उपायुक्त शिमला
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां बताया कि बाजार में सब्जियों विशेष रूप से प्याज के अधिक दाम वसूले जाने की शिकायते शिमला नगर व जिला के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी तादाद में प्राप्त हुई है। उन्होंने इस संबंध में नियंत्रक खाद्य एवं आपूर्ति को विभागीय निरीक्षकों के माध्यम से प्रतिदिन बाजारों में निरीक्षण, निगरानी एवं जांच किए जाने के सख्त निर्देश दिए।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने कहा कि विभागीय निरीक्षक प्रतिदिन रिपोर्ट विभाग को दें और अधिक दाम वसूलने वालो के प्रति कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने समस्त उपमण्डलाधिकारियों को अपने क्षेत्रों में प्रतिदिन निरीक्षण व जांच के भी आदेश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई विक्रेता अथवा व्यापारी सब्जी या प्याज का भण्डारण करता है तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि यदि आमजन को इस संबंध में कोई सूचना अथवा शिकायत दर्ज करनी है तो वह जिला खाद्य नियंत्रक कार्यालय दूरभाष नम्बर 0177-2657022 पर सूचित करें।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! उपायुक्त ने महासंघ की नवनिर्मित इकाई को शुभकामनाएं दी, समन्वय स्थापित कर कार्य करने को कहा।
अगला लेखचम्बा ! पुखरी में निर्मित होगा भव्य खेल स्टेडियम, विधान सभा उपाध्यक्ष ने किया 20 लाख की राशि देने का ऐलान।