ऊना ! डेयरी फार्मिंग उत्कृष्टता केंद्र बनाने के लिए बसाल में भूमि चयन !

0
2559
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

ऊना ! डेयरी फार्मिंग उत्कृष्टता केंद्र बनाने के लिए कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के बसाल में भूमि का चयन कर लिया गया है। केंद्र सरकार के कृषि मंत्रालय के सहायक आयुक्त डॉ भूषण त्यागी, पशु पालन विभाग के निदेशक डॉ. अजमेर सिंह डोगरा, उप निदेशक ऊना डॉ. जय सिंह सेन तथा लाइवस्टॉक बोर्ड के उप निदेशक डॉ. स्वर्ण सिंह सेन की टीम ने बसाल में भूमि का निरीक्षण किया तथा इसे चयनित कर लिया।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इस संबंध में जानकारी देते हुए उप निदेशक ऊना डॉ. जय सिंह सेन ने कहा कि नस्ल सुधार के अलावा इस डेयरी फार्मिंग उत्कृष्टता केंद्र में किसानों को प्रशिक्षण की सुविधा भी प्रदान की जाएगी, ताकि किसान वैज्ञानिक आधार पर पशुओं की देखभाल व प्रबंधन कर सकें। उन्होंने कहा कि डेयरी फार्मिंग उत्कृष्टता केंद्र के निर्माण पर लगभग 44 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी।

डॉ. सेन ने कहा कि उत्कृष्टता केंद्र के माध्यम से किसानों की आय में वृद्धि होगी तथा इससे पशुधन व दूध की गुणवत्ता में सुधार लाने में भी मदद होगी। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक की सहायता से पशुओं के गर्भधारण अन्य बीमारियों की रोकथाम भी हो सकेगी।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! हरोली भाजपा प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री से भेंट की !
अगला लेखऊना ! डीआरडीए हॉल में सभी खंड विकास अधिकारियों की बैठक ली – उपायुक्त !