ऊना ! टीजीटी अध्यापकों के पदों को भरने के लिए काउंसलिंग की तिथियां घोषित !

0
1398
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

ऊना ! प्राथमिक शिक्षा विभाग में टीजीटी अध्यापकों के पदों को भरने के लिए काउंसलिंग की तिथियां घोषित कर दी गई हंै। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने बताया कि टीजीटी मैडिकल व नॉन मैडिकल के लिए 6 अक्तूबर को काउंसलिंग होगी। उन्होंने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए तीनों संकायों हेतु काउंसलिंग 7 अक्तूबर को आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए अभ्यार्थी बीए/बीएससी मैडिकल/बीएससी नॉन-मैडिकल तथा बीएड उतीर्ण होने के साथ-साथ टेट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए प्राथमिक शिक्षा उपनिदेशक के कार्यालय दूरभाष नंबर 223586 पर संपर्क किया जा सकता है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

अनीता गौतम ने बताया कि टीजीटी आर्टस की काउंसलिंग में भाग लेने के लिए सामान्य श्रेणी में अनारक्षित वर्ग में 2000 बैच, स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित वर्ग में 2006 बैच, भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित श्रेणी में 2003, आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी में अनारक्षित वर्ग में 2003 बैच, ओबीसी श्रेणी के अनारक्षित वर्ग में 2003 बैच, ओबीसी बीपीएल में 2004 बैच, ओबीसी स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित वर्ग में अपटूडेट बैच, एससी अनारक्षित वर्ग में 2003 बैच, एससी बीपीएल वर्ग में 2004 बैच, एससी स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित वर्ग में अपटूडेट, एससी भूतपूर्व सैनिक के आश्रित वर्ग में 2006 बैच, एसटी अनारक्षित वर्ग में 2004 बैच, एसटी बीपीएल वर्ग में 2006 बैच, एसटी भूतपूर्व सैनिक के आश्रित वर्ग में 2011 बैच के अभ्यार्थी पात्र होंगे।

उन्होंने बताया कि टीजीटी नॉन मैडिकल की काउंसलिंग में भाग लेने के लिए सामान्य श्रेणी में अनारक्षित वर्ग में 1999 बैच, स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित वर्ग में 2006 बैच, भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित श्रेणी में 2004, आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी में अनारक्षित वर्ग में 2003 बैच, ओबीसी श्रेणी के अनारक्षित वर्ग में 2002 बैच, ओबीसी बीपीएल में 2004 बैच, ओबीसी भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित वर्ग में 2006 बैच, एससी अनारक्षित वर्ग में 2006 बैच, एससी बीपीएल वर्ग में 2009 बैच, एससी स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित वर्ग में अपटूडेट, एससी भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित वर्ग में 2018 बैच, एसटी अनारक्षित वर्ग में 2007 बैच, एसटी बीपीएल वर्ग में अपटूडेट बैच, एसटी भूतपूर्व सैनिक के आश्रित वर्ग में 2019 बैच के अभ्यार्थी पात्र होंगे।

उन्होंने बताया कि टीजीटी मैडिकल की काउंसलिंग में भाग लेने के लिए सामान्य श्रेणी में अनारक्षित वर्ग में 2001 बैच, स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित वर्ग में अपटूडेट बैच, भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित श्रेणी में 2009, आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी में अनारक्षित वर्ग में 2006 बैच, ओबीसी श्रेणी के अनारक्षित वर्ग में 2006 बैच, ओबीसी बीपीएल में अपटूडेट बैच, एससी अनारक्षित वर्ग में 2006 बैच, एससी बीपीएल वर्ग में 2010 बैच, एससी स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित वर्ग में अपटूडेट, एससी भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित वर्ग में 2017 बैच, एसटी अनारक्षित वर्ग में 2005 बैच, एसटी बीपीएल वर्ग में 2010 बैच, एसटी भूतपूर्व सैनिक के आश्रित वर्ग में 2019 बैच के अभ्यार्थी पात्र होंगे।

अनीता गौतम ने बताया कि टीजीटी आर्टस की काउंसलिंग में भाग लेने के लिए सामान्य श्रेणी में अनारक्षित वर्ग में 2000 बैच, स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित वर्ग में 2006 बैच, भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित श्रेणी में 2003, आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी में अनारक्षित वर्ग में 2003 बैच, ओबीसी श्रेणी के अनारक्षित वर्ग में 2003 बैच, ओबीसी बीपीएल में 2004 बैच, ओबीसी स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित वर्ग में अपटूडेट बैच, एससी अनारक्षित वर्ग में 2003 बैच, एससी बीपीएल वर्ग में 2004 बैच, एससी स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित वर्ग में अपटूडेट, एससी भूतपूर्व सैनिक के आश्रित वर्ग में 2006 बैच, एसटी अनारक्षित वर्ग में 2004 बैच, एसटी बीपीएल वर्ग में 2006 बैच, एसटी भूतपूर्व सैनिक के आश्रित वर्ग में 2011 बैच के अभ्यार्थी पात्र होंगे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखमंडी ! उपभोक्ताओं को हर माह एक मुश्त राशन उपलब्ध करवाया जाए – राजेन्द्र गर्ग !
अगला लेखऊना ! मैहतपुर-बसदेहड़ा में 84 परिवारों को 52.10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के चैक वितरित किए।