हमीरपुर ! दो व्यक्तियों के खातों से ठगी कर एक लाख 13 हजार रुपए की राशि निकाल ली !

0
1848
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

हमीरपुर ! हमीरपुर जिला में लगातार ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे है। जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर दो व्यक्तियों के खातों से अलग-अलग ट्रांजेक्शन कर एक लाख 13 हजार रुपए की राशि निकाल ली गई है। पीडि़त व्यक्ति की राशि पेटीएम के जरिए निकाली गई है। व्यक्ति को जब ठगी का पता चला तो उन्होंने हमीरपुर पुलिस थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दज र्कर जांच शुरू कर दी है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

पुलिस के अनुसार जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर नरेली गांव के एक व्यक्ति के दो खातों से शातिरों ने ऑनलाइन ठगी से अलग-अलग ट्रांजेक्शन कर एक लाख 13 हजार 40 रुपए पेटीएम के जरिए निकाल लिए हैं। व्यक्ति को इसकी भनक तब लगीए जब उनके फोन पर ट्रांजेक्शन के दो मैसेज आए। ऐसे में व्यक्ति ने बुधवार को पुलिस थाना हमीरपुर में शिकायत दर्ज करवाई है। विजय सकलानी ने बताया कि हमीरपुर थाना में ठगी का मामला दर्ज किया गया है। लोगों को लगातार ऑनलाइन ठगी के बारे में जागरूक किया जा रहा है। फिर भी लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखकुल्लू ! जिला मुख्यालय में एसबीआई ढालपुर ब्रांच में कोरोना के 3 और नए कोरोना मामले सामने आए !
अगला लेखहमीरपुर ! भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार हमीरपुर में आयोजित किए गए।