बिलासपुर ! स्नातक अध्यापकों के 89 पदों को भरने के लिए काउसलिंग 22 सितम्बर से – सुदर्शन कुमार !

0
2172
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बिलासपुर ! उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सुदर्शन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा निदेशालय प्रारम्भिक हिमाचल प्रदेश द्वारा उप-निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा बिलासपुर को जिला बिलासपुर के प्रशिक्षित स्नातक अध्यापकों के लिए अध्यापक पात्रता में उर्तीण हुए अथ्यार्थियों में से अनुबन्ध आधार पर प्रशिक्षित स्नातक अध्यापकों के 89 पदों को भरने के लिए काउसलिंग लेने हेतु अधिकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि यह पद भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए है। उन्होंने बताया कि काउसलिंग हेतु सम्बन्धित रोजगार कार्यालयों से प्रयोजित अभ्यर्थियों को काॅल लेटर भेज दिए गए है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने बताया कि यदि किसी प्रार्थी का नाम सम्बन्धित कार्यालय से नहीं भेजा गया हो तथा वे दर्शाए गए बैच और टैट पास और अपेक्षित दिनांक को वांछित योगयता रखते हो तो वे अभ्यार्थी उप निदेशालय प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालय बिलासपुर में मूल रूप से सभी मूल दस्तावेजों सहित 25 सितम्बर को काउसलिंग के लिए उपस्थित हो सकते है। उन्होंने बताया कि सामान्य वर्ग के आर्टस अध्यापकों के 21 पदों के लिए 2003 बैच, टीजीटी नाॅन मेडिकल के 13 पदों के लिए 2004 बैच, टीजीटी मेडिकल 2009 बैच और ओबीसी श्रेणी की टीजीटी नाॅन मेडिकल के 3 पदों के लिए 2006 बैच और अनुसूचित जाति वर्ग से टीजीटी आर्टस के 16 पदों के लिए 2006 बैच, टीजीटी नाॅन मेडिकल के 6 पदों के लिए 2018 बैच, टीजीटी मेडिकल के चार पदों के लिए 2017 बैच और अनुसूचित जनजाति से आर्टस के 8 पदों के लिए 2011 बैच और टीजीटी नाॅन मेडिकल के 4 पदों के लिए 2019 बैच और टीजीटी मेडिकल के 4 पदों के लिए 2019 बैच से भर्ती की जा जाएगी। उन्होंने बताया कि मेडिकल की काउसलिंग 22 सितम्बर, नाॅन मेडिकल की काउसलिंग 23 सितम्बर आर्टस की काउसलिंग 24 सितम्बर और इन सभी श्रेणियों में छूटे हुए पात्र अभ्यार्थियों की काउसलिंग 25 सितम्बर को प्रातः 11 बजे होगी।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसुन्नी ! बालिका आश्रम व नागरिक अस्पताल सुन्नी में मरीजों को फल वितरित किए – शिमला ग्रामीण भाजपा !
अगला लेख!! राशिफल 18 सितम्बर 2020 शुक्रवार !!