लाहौल ! दुगने से ज्यादा हुए आलू बीज का दाम !

0
2043
patato
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

लाहौल घाटी में आलू बीज के बढ़ी हुई किमतों को देखते हुए किसानों ने आलू न लगाने का फ़ैसला किया है ।इस बार आसमान छुते आलू बीज की कीमतों ने किसानों को परेशानी में डाल दिया।जिले के किसानों को 4500 रुपए प्रति क्विंटल आलू बीज मिलने से इस बार आलू की बीजाई से किसान तौबा करने लगे है तो दूसरी ओर आलू बीज के विख्यात लाहौल घाटी के किसान खुश है कि उन्हें आलू बीज की कीमत के दुगने भाव मिल रहे है। यहां जो 50 किलो की बोरी पिछले साल 900 रुपए में बिकी , इस बार उसकी कीमत 1800 रुपए से ज्यादा है। लाहौल में 978 हेक्टेयर भूमि पर इस बार भी किसानों ने बीज के लिए आलू की बीजे है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

पिछले साल आलू बीज के दाम 2000 रुपए प्रति क्विंटल से ज्यादा नहीं थे,जबकि इस बार ये 4500 रुपए पहुंच गए है, ऊना,कांगड़ा में करीब 30 फीसदी किसने ने बिजाई से मुंह मोड़ लिया है। बड़े जमींदारों ने भी आलू की फसल की बीजाई 50 प्रतिशत तक कम कर दी है। लाहौल घाटी में इस साल आलू बीज की 50 किलो की बोरी को व्यापारी 1800 रुपए में खेत से उठा रहे है। आने वाले दिनों में कुफरी ज्योति और चंद्रमुखी आलू बीज के कीमतों में और उछाल आने के व्यापारी संकेत दे रहे है!

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला के आईजीएमसी में दो कोरोनो पीड़ित की मौत होने की सूचना !
अगला लेखचम्बा ! चम्बा में 35 ने कोरोना को हराया, स्वास्थ्य विभाग ने स्वस्थ होकर भेजा घर।