चम्बा ! सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें तो बनाई गई लेकिन वहां की सुध लेना भुला विभाग।

0
12741
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! चम्बा जिला में बहुत से ऐसे ग्रामीण क्षेत्र है जहां पर सरकार द्वारा कई साल पहले सड़कें तो बनाई गई लेकिन विभाग वहां की सुध लेना ही भूल गया। कई किलोमीटर तक सड़कें सरकार द्वारा गांव तक पहुंचाई गई लेकिन बाद में उसका रख रखाव ना होने की वजह से वहां लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चंबा जिला के रुपणी पंचायत के भंडार गांव की बात करें तो यहां पर सड़क बने हुए करीब 20 साल होने को आए हैं, लेकिन अभी तक इस सड़क पर तारकोल नहीं बिछाई गई है। जिसकी वजह से यहां आने जाने में लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। जहां लोगों को वाहन चलाने में दिक्कत हो रही है वही पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

बीमार व्यक्ति को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाना हो तो गाड़ी में उसकी हालत भी खराब हो जाती है। कई बार प्रशासन से इस सड़क पर तारकोल बिछाने का आग्रह किया गया लेकिन लोगों की इस समस्या को हल नहीं किया है। वौइस् ओवर ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सड़क बने हुए करीब 20 साल हो चुके हैं लेकिन इस सड़क की हालत इतनी खराब है कि यहां पर वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। सड़क पर तारकोल नहीं बिछाया गया है जगह-जगह सड़क टूट चुकी है लेकिन विभाग इस की तरफ कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों में कई सरकारें बनीं लेकिन हमने बहुत से प्रतिनिधियों को इसके बारे में अवगत करवाया लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। महिलाओं ने बताया कि जब किसी महिला को डिलीवरी के लिए लिया जाता है तो गाड़ी में उसकी हालत खराब हो जाती है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि सड़क को जल्द से ठीक किया जाए उस पर तारकोल बिछाया जाए ताकि लोगों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखऊना ! वीरेंद्र कंवर ने थानाकलां में भाजपा महिला मोर्चा की बैठक में भाग लिया।
अगला लेखहिमाचल ! पंचायत मुख्यालयों तक सड़क कनेक्टिविटी की संभावना तलाशने के लिए गठित की जाए संयुक्त समिति !