चम्बा ! द्रमन पंचायत में लोगों के घरों में मटमैले पानी के साथ आ रहे कीड़े।

0
3195
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! द्रमण पंचायत में मटमैले पानी के साथ कीड़े -मकौड़े निकल रहे हैं। शुक्रवार को मटमैला पानी निकलने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करके विभाग के उच्च अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। नल में मटमैला पानी आने के साथ कीड़े मकोड़े भी निकल रहे हैं। जिससे क्षेत्र में महामारी का खतरा बना हुआ है। स्थानीय व्यक्ति सोनू कुमार ने विभाग की कार्यप्रणाली पर आरोप लगाते हुए कहा कि हाल ही में पंचायत के साथ जल शक्ति विभाग ने चार टैंक का निर्माण किया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

लेकिन निर्माण कार्य के दौरान सही काम नहीं किए गए हैं। जिसके कारण लोगों के घरों में आज मटमैला पानी के साथ कीड़े मकोड़े निकल रहे हैं। सोनू ने बताया कि पूरे क्षेत्र में गंदा पानी आने के कारण लोगों को बारिश का पानी पीना पड़ रहा है। जल शक्ति विभाग के सभी अधिकारी अधिक वेतन लेने के बावजूद भी कार्य को सही तरीके से नहीं करवा रहे हैं इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। जिसके कारण ग्रामीणों का जल शक्ति विभाग के खिलाफ काफी रोष है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस बारे में जांच की जाए ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेख!! राशिफल 22 अगस्त 2020 शनिवार !!
अगला लेखजिला बिलासपुर में शनिवार सुबह 39 मामले कोरोना पॉजिटिव आये !