बिलासपुर ! डिप्टी कमांडेंट कार्यभार संभाले जगदीश चंद ठाकुर को राष्ट्रपति पदक से नवाजा जाएगा !

0
2514
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बिलासपुर ! गृह रक्षक विभाग बिलासपुर में बतौर डिप्टी कमांडेंट कार्यभार संभाले जगदीश चंद ठाकुर को राष्ट्रपति पदक से नवाजा जाएगा । इसकी खबर मिलते ही गृह रक्षक जवानों में खुशी की लहर दौड़ गई है । राष्ट्रपति अवार्ड दिए जाने की बात पर गृह रक्षक यूनियन के राज्य स्तरीय प्रचार सचिव विजय कुमार राणा और उनकी टीम ने बधाई देते हुए बताया कि वह एक होनहार अधिकारी हैं । उन्होंने बताया कि 1987 को गृह रक्षक भर्ती हुए जगदीश चंद ठाकुर ने पूरी ईमानदारी के साथ सेवाएं देते हुए इस पुरस्कार को हासिल किया है । उन्होंने 1989-90 में राष्ट्रीय स्तर की परेड में दो बार जवानों का प्रतिनिधत्व किया है । 1992 को वह प्लाटून कमांडर के पद पर नियुक्त हुए ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इस दौरान उन्होंने 2 बार विभागीय खेल स्पर्धा जिसमें मॉक ड्रिल , ड्रिल इवेंट में भाग लेते हुए लीडर के रूप में टीम का नेतृत्व भी किया । इसके बाद जगदीश चंद वरिष्ठ प्लाटून कमांडर के पद पर नियुक्त हुए । डीडीएमआर , आईआरएस , आर्थकविक आदि पढ़ाई कर इन्होंने सरधीन में कार्यभार संभाला । बिलासपुर में राइयां बस हादसे , नयना देवी हादसा के दौरान सराहनीय कार्य किए । गृह रक्षक के जवानों ने अधिकारी को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू करने की पहल पर बल दिया – गोविन्द सिंह !
अगला लेखशिमला। एसजेवीएन ने धोलेरा सोलर पार्क में 100 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना को हासिल किया !