बिलासपुर में आज 9 मामले पॉजिटिव आए !

0
2907
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बिलासपुर !जिला बिलासपुर मे एक साथ नौ मामले पॉजिटिव आए हैं जिनमे घुमारवी उपमड़ल के सात तथा दो मामले झंडुता उपमड़ल के आए हैं ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

घुमारवी के टिक्करी वार्ड मे कुछ दिन पहले पति पत्नी सहित दो मामले पॉजिटिव आए थे तो उनके संपर्क में परिवार के छ: लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है ।

यह सभी टिक्करी गांव के 55,29,1,38,14 व 16 वर्षीय लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं ।एक मामला नैण गांव का है  । 60 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है ।

इन सभी लोगों को प्रशासन के द्धारा होम कंवारटीन किया गया था जिससे कॉमनिटी स्प्रेड का खतरा भी बन गया है क्योंकि यह सभी लोग पहले पॉजिटिव आए लोगों के संपर्क में ही आए थे।

झंडुता के गांव रच्छेड़ा का 43 वर्षीय व्यक्ति अरूणाचल प्रदेश से दो तारीख को आया था जिसे प्रशासन के द्धारा होमकंवारटीन किया गया था।

झंडुता का दूसरा मामला 31 वर्षीय युवक जो दिल्ली से एक तारीख को आया था जो गाव गंगलोह तहसील झंडुता का है वह भी होमकंवारटीन किया गया था।

उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि इन सभी लोगों को कोविड आयुर्वेदिक अस्पताल चांदपुर लाया जा रहा है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखभरमौर के विकास कार्यों पर 65 करोड 79 लाख की धनराशि व्यय की जा रही ।
अगला लेख!! राशिफल 17 अगस्त 2020 सोमवार !!