शिमला ! अब तक देश की विभिन्न मण्डियों में 8,70,310 सेब की पेटियां भेजी जा चुकी !

0
2340
रेखा चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि अब तक 1933 ट्रकों के माध्यम से देश की विभिन्न मण्डियों में 8,70,310 सेब की पेटियां भेजी जा चुकी हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अभी तक मण्डी मध्यस्थता योजना के अन्तर्गत सेब के प्रापण के लिए 195 एकत्रिकरण केन्द्र खोले हैं। उन्होंने कहा कि इनमें 106 केन्द्र एचपीएमसी तथा 89 हिमफैड द्वारा खोले गए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि मण्डी मध्यस्थता योजना के अन्तर्गत अभी तक एचपीएमसी तथा हिमफैड द्वारा 130.865 मीट्रिक टन सेब का प्रापण किया गया है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखमुख्यमंत्री ने जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 130 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाएं समर्पित की !
अगला लेखशिमला ! पौधों का विस्तार करने के लिए पौधा रोपण अति आवश्यक – सुरेश भारद्वाज !