भरमौर ! होली में जेएसडब्ल्यू विद्युत परियोजना के कार्यक्रम में विधायक जियालाल कपूर ने वितरित की स्पोर्ट्स किटें।

0
2808
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

भरमौर ! जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल के होली उप तहसील में 240 मेगावाट कुठेड़ जेएसडब्ल्यू विद्युत परियोजना द्वारा आयोजित सीएसआर कार्यक्रम के तहत सीनियर सेकेंडरी स्कूल होली के प्रांगण में गर्ल्स हॉस्टल के लिए डाइनिंग टेबल व 50 कुर्सियां विधायक जियालाल कपूर के कर कमलों द्वारा वितरित की गई |

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालनना को सुनिश्चित बनाते हुए इस कार्यक्रम के दौरान विधायक कपूर द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय होली,उलांसा, गरोला व चन्हौता के विद्यार्थियों के लिए क्रिकेट किट्स व स्पोर्ट्स किटें भी विद्यालयों के प्रभारी अध्यापकों के माध्यम से वितरित की गई | इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक जियालाल कपूर ने विद्युत परियोजना के प्रभावित ग्राम पंचायत होली, गरोला, उलांसा, चणहोता, लामू , कुठेड़ के लिए सीएसआर के तहत मेडिकल मोबाइल बैन उपलब्ध कराने के लिए कंपनी प्रबंधन का भी आभार व्यक्त किया |

प्रोजेक्ट प्रमुख ज्ञान भद्रा कुमार ने विधायक जियालाल कपूर का अभिनंदन करते हुए कहा कि परियोजना प्रभावित पंचायतों में लोगों को सीएसआर गतिविधियों के तहत अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाने के लिए परियोजना प्रबंधन कृत संकल्प है, उन्होंने इस मौके पर लोगों से परियोजना प्रबंधन को सहयोग करने की भी अपील की|

विधायक जियालाल कपूर ने परियोजना प्रबंधन को आश्वस्त करते हुए कहा कि लोगों व स्थानीय प्रशासन द्वारा परियोजना निर्माण में यथासंभव सहयोग किया जाएगा |

इस कार्यक्रम में उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया ने भी विशेष रूप से शिरकत की | इनके अतिरिक्त अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पी पी सिंह, एएसपी रमन कुमार, उपमंडल अधिकारी नागरिक मनीष सोनी, परियोजना प्रबंधक संजीव महाजन, वन मंडल अधिकारी सनी वर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग तथा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे |

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसुन्नी ! राम जी की झांकी निकाल कर राम गुणगान किया।
अगला लेखचम्बा ! स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वनमंत्री राकेश पठानिया करेंगे बतौर मुख्यातिथि शिरकत।