चंबा में कोरोना विस्फोट, एक साथ 17 नए मामले आए सामने।

0
3753
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! चंबा में कोरोना लगातार अपने पांव पसार रहा है। कोरोना संक्रमण के नए मामले आने के बाद बुधवार को कोरोना का विस्फोट हुआ। चंबा में एक साथ 17 नए कोरोना पॉजिटिव मामले पाए गए। जिससे पूरे चंबा शहर में हड़कंप मच गया है। चम्बा शहर के धड़ोग मोहल्ला से ही 16 नए मामले सामने आए हैं। जिससे प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं। यह सभी व्यक्ति कैसे संक्रमित हुए इस बारे में प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। बीते दिनों धड़ोग मोहल्ला से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया था जिसके बाद पूरे धड़ोग मोहल्ला को सील करके सैंपल एकत्रित किए गए थे।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

जिनकी जांच पूरी की गई। चंबा से 141 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिनमें से 17 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि चम्बा में 17 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें एक चनेड का रहने वाला है जो होम क्वारंटाइन किया हुआ था बाकि अन्य सभी मामले धड़ोग मोहल्ला के हैं ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखकुल्लू । विकासखंड कुल्लू में ग्राम रोजगार सेवकों के पांच रिक्त पदों को भरा जाना है ।
अगला लेखभरमौर के गांव लाहल के वार्ड नंबर 2 व 3 अब कंटेनमेंट जोन रहेंगे ।