बद्दी ! बिना पास व परमिशन के 17 लोग पहुंचे बद्दी, मामला दर्ज !

एक निजी होटल से पकड़े, ठेकेदार के बुलावे पर आए थे

0
2298
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बद्दी ! कोविड-19 के कहर के बीच उत्तर प्रदेश से चोरी-छिपे 17 लोग हिमाचल के सोलन जिला पहुंच गए। ये सभी बिना किसी वैद्य कागजात के प्रदेश में दाखिल हुए व एक होटल में ठहर गए। पुलिस ने होटल में दबिश देकर इन्हें पकड़ लिया है। पूछताछ पर उन्‍होंने बताया कि वह ठेकेदार संत कुमार निवासी मखनू माजरा तहसील बद्दी के कहने पर ही यहां आए हैं। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ विभिन्‍न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही ठेकेदार के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

बताया जा रहा है कि पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से कुछ लोग यहां एक होटल में बिना पास व अनुमति के आकर ठहरे हुए हैं,उसके चलते ही बद्दी के थाना प्रभारी लखवीर सिंह के नेतृत्‍व में होटल में दबिश देकर इन्हें पकड़ा। पकड़े गए लोगों में दीपक कुमार, किशन कुमार, अंकित कुमार, राजकुमार गौड, तारकेश्वर, सुनील कुमार, सावन रावत, धनंजी राम, अमित कुमार गौड,बृजेश कुमार, जय कुमार, सोनू, महेन्द्र कुमार, संजय, दीपू कुमार, शैलेश कुमार व राम धनी कश्यप को पकड़ा है। ये सभी उत्तर प्रदेश के जिला बलिया के रहने वाले हैं। इन पर पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखराज्यपाल ने हिमाचल प्रदेश को जल जीवन मिशन के लिए एक मुश्त छूट देने का आग्रह किया !
अगला लेखशिमला ! पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अपने निजी आवास हॉली लॉज में कांग्रेस नेताओं को लंच दिया !