बीबीएन के 19 क्षेत्र किए सीज, करोना के रोगी आने से एसपी ने किया प्रतिबंधित !

0
2049
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बद्दी ! बद्दी के एसपी रोहित मालपानी ने करोना के रोगी आनेसे बीबीएन के 19 स्थानों को सीज कर दिया है। इस स्थानों पर पूरी तरह से आवाजही पर प्रतिबंध लगा दिया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

पुलिस के अनुसार बिंलावाली में करोना पाजिटिव आने के बाद उक्त व्यक्ति के घर को पूरी तरह से सीज कर दिया है। काठा के रिंगली इंडियां कंपनी को भी सीज कर दिया है। नीलकंठ मेडिकल स्टोर, नीलकठ मेडिकल स्टोर के संचालक का घर, फेज तीन बद्दी के केशव जूस शाप, बिलांवालाी स्थित गोलू कुमार का सैलून तथा कोंडी गांव में स्थित विलसन कंपनी को सीज कर दिया गया है।

एसपी ने बताया कि बरोटीवाला थाना के तहत तीन क्षेत्रोंको भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। कुंजाहल, झाड़माजरी तथा काठा स्थित एरीहंथ केबल कंपनी को भीसीज कर दिया गया है। नालागढ़ पुलिस थाना के तहत पंजेहरा, वार्ड नंबर तीन व आठ, मझोली, ढाना, भाटियां, सेलेवाल, चौकीवाल, न्यू नालागढ़ तथा दतोवाल में पूरी तरह से आवाजही पर रोक लगा दी है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों से करोना के मरीज आए है तथा जिसके चलते इन क्षेत्रों को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! चम्बा मैडिकल कॉलेज की लचर व्यवस्था को देखते हुए आने वाला समय बन रहा चिन्ता का विषय।
अगला लेखसुन्नी ! कढ़ार घाट, गानवी से भीमा काली माता की अष्टधातु की मूर्ति चोरी !