एसजेवीएन लिमिटेड के संयुक्‍त उपक्रम केएचईएल ने भूटान सरकार के साथ रियायत समझौता हस्‍ताक्षरित किया !

0
1851
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

एसजेवीएन के संयुक्‍त उपक्रम (जेवी) खोलोंग्‍चू हाइड्रो इलेक्ट्रिक लिमिटेड (केएचईएल) ने आज भूटान सरकार के आर्थिक मामलों के मंत्रालय के साथ एक रियायत समझौते पर हस्ताक्षर किए । एसजेवीएन की ओर से केएचईएल के प्रबंध निदेशक श्री संजय गर्ग तथा भूटान सरकार के जलविद्युत एवं विद्युत प्रणाली विभाग (डीएचपीएस) के निदेशक श्री कर्मा पी. दोरजी द्वारा समझौता हस्‍ताक्षरित किया गया । भारत सरकार के माननीय विदेश मंत्री, डॉ. एस.जयशंकर, भूटान सरकार के विदेश मंत्री डॉ. टांडी डोरजी तथा एसजेवीएन लिमिटेड के अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री नंद लाल शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में समझौते पर हस्‍ताक्षर किए गए ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

भारत सरकार के माननीय विदेश मंत्री, एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक तथा भारत सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समारोह में भाग लिया।

इस समझौते के हस्‍ताक्षर के साथ संयुक्‍त उपक्रम भागीदारों के मध्‍य विद्युत बिक्री का मुद्दा सुलझ गया है, जिसमें दोनों सरकारों (भारत तथा भूटान) की सहमति भी शामिल है।

एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री नंद लाल शर्मा ने कहा कि एसजेवीएन ड्रुक ग्रीन पावर कॉरपोरेशन (डीजीपीसी) के साथ संयुक्त में भूटान में 600 मेगावाट खोलोंग्‍चू जलविद्युत परियोजना को निष्‍पादित कर रहा है। खोलोंग्‍चू हाइड्रो इलेक्ट्रिक लिमिटेड (केएचईएल) के निष्‍पादनार्थ भूटान सरकार तथा भारत सरकार के मध्‍य आंतर सरकारी समझौता दिनांक 22.04.2014 को हस्ताक्षरित किया गया था । भारत के माननीय प्रधान मंत्री, श्री नरेंद्र मोदी ने 16.06.2014 को परियोजना की आधारशिला रखी।

उन्‍होंने आगे बताया कि खोलोंग्‍चू जलविद्युत परियोजना खोलोंग्‍चू नदी पर 600 मेगावाट की प्रस्‍तावित क्षमता के साथ सालाना 2569 मिलियन यूनिट विद्युत का उत्‍पादन करेगी । मार्च,2019 के मूल्‍य स्‍तर पर परियोजना की आकलित लागत 4632.80 करोड़ रुपए है ।

श्री शर्मा ने कहा कि एसजेवीएन द्वारा वर्ष 2023 तक 5000 मेगावाट, 2030 तक 12000 मेगावाट तथा वर्ष 2040 तक 25000 मेगावाट की स्थापित क्षमता प्राप्‍त करने की दिशा में यह परियोजना एक प्रमुख मील का पत्थर सिद्ध होगी।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखकोटखाई ! कार के गहरे नाले में गिरने से मां-बेटे की मौके पर मौत !
अगला लेखजिला किन्नौर में कोरोना एक और मामला सामने आया !