हमीरपुर में फिर 4 कोरोना पॉजिटिव, आज 20 का आंकड़ा पंहुचा जिले में !

0
4584
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आने का सिलसिला जारी है। जिला हमीरपुर मे शाम साढ़े 7 बजे चौथे चरण में चार मामले सामने आए हैं। उनकी ट्रैवल हिस्ट्री भी बाहरी राज्यों से जुड़ी है। प्रदेश को लगातार कोरोना अपनी मे चपेट मे लेता नजर आ रहा है। प्रदेश में जब से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, तब से लेकर अब तक एक दिन में सबसे अधिक 27 मामले सामने आये हैं। गुरुवार को शाम 8 बजे तक जिला हमीरपुर में कुल 20 केस सामने आए हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

आज सुबह सबसे पहले 6 मामले सामने आए। इसके बाद दोपहर के वक्त 5 मामलों ने पॉजिटिव आने वालों की संख्या बढ़ाकर 11 कर दी। बात यहीं नहीं थमी, शाम को तीसरे चरण में फिर 5 संक्रमित पाए गए। अब साढ़े 7 बजे के आसपास 4 नए मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है। कांगड़ा में  6 व सोलन के बद्दी में आज 5 मामले सामने आए हैं। हमीरपुर में आज मिले संक्रमितों की संख्या 20 हो गई है। अब तक एक दिन में सबसे अधिक मामले 31 आज ही दर्ज हुए हैं।

गुरुवार सुबह सबसे पहले दो मामले भोरंज में मिले। जोकि 45 और 21 साल के युवक में कोरोना मिला। वहीं, हमीरपुर में 63 साल का शख्स पीड़ित मिला। फिर दो मामले टौणी देवी में पाए गए । इनमें 51 साल और 21 साल का युवक पॉजिटिव निकला। फिर चार लोग संस्थागत क्वारंटीन में जबकि एक होम क्वारंटीन में रह रहा था। दो हाल ही में मुंबई से लौट हैं। प्रशासन तीन लोगों का यात्रा इतिहास खंगाल रहा है। 5 कोरोना संक्रमित भोटा और डुग्घा कोविड-19 केयर सेंटर में भेज जाएंगे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसोलन ! कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपनाएं एस.एम.एस का सूत्र – डाॅ. सैजल !
अगला लेखशिमला ! जय राम ठाकुर ने मुख्यमंत्री एक बीघा योजना का शुभारम्भ किया !