बद्दी ! विधायक व पूर्व विधायक जिन्हें फल बांटकर आए थे , वो निकले कोरोना पॉजिटिव !

- विधायक व पूर्व विधायक जिन्हें फल बांटकर आए, वो निकले कोरोना पॉजिटिव, 7 दिनों के लिए किए होम क्वारंटाइन..

0
4848
विधायक व पूर्व विधायक फल बांटते हुए
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बद्दी ! कोरोना वायरस का डर पूरे विश्व मे है लेकिन बीबीएन में पिछले कई दिनों से शांति थी। लेकिन बीबीएन की शांति को उस समय ग्रहण लग गया। जब खबर मिली कि मानपुरा क्योरएन्टिन सेंटर में रह रहे कलकत्ता से आये 5 मजदूरों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। खबर मिलते ही पूरे बीबीएन में हड़कम्प मच गया और लोग एक बार फिर डर गए।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

जानकारी के अनुसार 15 मई को 27 लोग कलकत्ता से आये थे जिन्हें पहले नगर परिषद बददी के वार्ड 3 सुराजमाजरा लवाना के शिव मंदिर हाल में रखा गया था। जिन्हें फिर मानपुर स्कूल में शिफ्ट कर दीया गया। मानपुरा स्कूल में रह रहे इन लोगो का कोरोना का सैम्पल 19 मई को लिया गया था। जिसका परिणाम 20 मई शाम को आया। जिसमे मानपुरा क्योरएन्टिन सेंटर में रह रहे 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

एसडीएम प्रशांत देष्टा ने बताया कि 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज आने से मानपुरा स्कूल के 100 मीटर का एरिया पूर्णत सील कर दिया गया है और 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजो को ईएसआई काठा अस्पताल में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पांचो मरीज नांद व बाडी के रहने वाले है जो अपनी आजीविका कमाने के लिए कलकत्ता में काम करते थे।

– कोरोना पॉजिटिव लोगो के नाम… मानपुरा क्वारन्टीन सेन्टर में रखे गये थे के नाम पता इस प्रकार से है।

(1) रूपलाल आयु44 वर्ष गांव नन्द तहसील रामशहर,

(2) मानसिंह 33 गांव नन्द तहसील रामशहर

(3) रामसिंह 45 गांव बाड़ी तहसील रामशहर,

(4) बलवीर सिंह गांव बाड़ी तहसील रामशहर

(5) प्रदीप कुमार 25 गांव नन्द तहसील रामशहर।

दून विधायक व नालागढ़ के पूर्व विद्यायक को भी होम क्योरएन्टिन…

बीते बुधवार को दून के विधायक भाजपा नेता परमजीत सिंह पम्मी व नालागढ़ के पूर्व विधायक भाजपा नेता के एल ठाकुर इसी क्वॉरेंटाइन सेंटर में फल बांटने गए थे। यहां रखे गए सभी लोगों के बीते कल ही कोरोना सैंपल लिए गए थे। आज सुबह आई रिपोर्ट में इनमें से पांच पॉज़िटिव पाए गए। उसके बाद विधायक व पूर्व विधायक को एहतियात के तौर पर 7 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। इस बात की पुष्टि तहसीलदार ऋषव शर्मा ने की है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखकरसोग उपमंडल के ग्राम पंचायत सवा मांहू (मांहूनाग) ने वितरित किए 1000 मास्क ।
अगला लेखशिमला ! डॉ. भारत भूषण कटोच को स्वास्थ्य निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया !