सुन्नी ! हेल्प ऐज इंडिया ने बसंतपुर में उम्रदराज बुजुर्गों को बांटी खाद्य व अन्य जरूरी सामग्री !

0
2076
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सुन्नी ! कोविड 19 महामारी के कारण घोषित कर्फ्यु के दौरान हेल्प ऐज इंडिया संस्था उम्रदराज बुजुर्गों को स्वस्थ्य सुविधा, मुफ्त मेडिसिन के साथ-साथ सर्वाइवल किट के माध्यम से खाद्य सामग्री व अन्य जरूरी सामान उपलब्ध करवा कर इस मुश्किल घड़ी में न केवल बुजुर्गों बल्कि इनके परिवारों की भी मदद कर रही है। इस कड़ी में हेल्प एज इंडिया की सुन्नी इकाई द्वारा ग्राम पंचायत बसंतपुर के 45 बुजुर्गों के परिवारों के लिए सर्वाइवल किट के माध्यम से खाद्य सामग्री व अन्य जरूरी सामान उपलब्ध करवाया गया।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इस मौके पर हेल्प एज इंडिया के स्टेट डायरेक्टर डॉ राजेश, प्रबंधक एसजेवीएन मितेश यादव, बीएमओ डॉ कविंदर लाल, तहसीलदार देवपाल चौहान, बीडीओ हितेंद्र शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत बसंतपुर डॉ बीआर कश्यप तथा उपप्रधान देवी राम वर्मा उपस्थित रहे। स्टेट डायरेक्टर हेल्प एज इंडिया डॉ राजेश ने बताया कि संस्था बुजुर्गों के लिए मेडिकल सुविधा व मुफ्त दवाइयां तो घर-घर जाकर उपलब्ध करवाती रही है परंतु कर्फ्यु के दौरान गरीब परिवारों में खाद्य व अन्य जरूरी सामग्री की कमी को देखते हुए तीन लोगों के एक परिवार के लिए 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, दाल, नमक, तेल, चाय, चीनी, साबुन, वाशिंग पाउडर मास्क सहित 17 वस्तुओं की एक किट बनाकर 45 बुजुर्गों को उपलब्ध करवाई गई है।

उन्होंने कहा कि हेल्प ऐज इंडिया प्रदेश भर में जरूरतमंदों की मदद कर रही है। आने वाले समय में संस्था आगे भी जरूरतमंदों की मदद जारी रखेगी। प्रधान ग्राम पंचायत बसंतपुर डॉ बीआर कश्यप ने पंचायत में 45 बुजुर्ग परिवारों को राहत सामग्री पहुंचाने के नेक कार्य के लिए संस्था का आभार व्यक्त किया।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! टैक्सी ऑपरेटरों को टैक्सियां चलाने की इजाज़त दी जाए -विजेंद्र मेहरा !
अगला लेखलाहौल ! नेपाली और बाहरी कामगारों को लाहौल आने के लिए करना होगा इंतजार।