शिमला ! निज़ी स्कूल अविभावकों से न मांगे फ़ीस , स्कुल शिक्षकों के वेतन को न रोके – सुरेश भरद्वाज !

एसएमसी अध्यापकों पर न्यायालय ही लेगा अंतिम फैसला

1
48015
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! लॉक डाउन के बाद से प्रदेश में विद्यार्थी घरों में ही बन्द है। पेपर आधे अधूरे रह गए है। परीक्षा परिणाम रुके पड़े है। ऐसे में हिमाचल शिक्षा विभाग ऑनलाइन शिक्षा पर जोर दे रही है। शिक्षा मंत्री ने आज फेसबुक के माध्यम से छात्रों , शिक्षकों व अविभावकों के सवालों के जबाब दिए। शिक्षा मंत्री को 3800 के लगभग सवाल आए जिनमें से अहम सवालों के जबाब दिए गए। दसवीं का परीक्षा परिणाम 15 जून तक निकालने की कोशिश करेंगे। सीबीएसई से पहले हिमाचल प्रदेश में दस जमा दो के परीक्षा परिणाम निकालने का प्रयास है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

दस जमा दो का कंप्यूटर साइंस व जियोग्राफी का पेपर बचा हुआ है जो लॉक डाउन के बाद लिया जाएगा। यदि हालात सामान्य रहे तो सिंतबर माह से विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में नया सत्र शुरू करने का प्रयत्न किया जाएगा। वैश्विक बीमारी कारोना को लेकर शिक्षा विभाग ने निज़ी स्कूलों को कुछ आदेश जारी किए है। स्कूल अविभावकों से फ़ीस न मांगे न ही शिक्षकों का वेतन रोके। इसको लेकर जल्द ही सरकार बैठक आयोजित करने जा रही है। जिसमें बीच का रास्ता निकालकर अविभावकों व स्कूलों के हितों को ध्यान में रखकर अंतिम फ़ैसला लिया जाएगा। एसएमसी का मामला न्यायालय में चल रहा है फ़ैसला आने के बाद कि कोई निर्णय लिया जाएगा।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसुन्नी ! नगर पंचायत सुन्नी में एक गौशाला में लगी आग !
अगला लेखकरसोग ! बाहरी राज्यों के 150 प्रवासी मजदूरों ने लगाई प्रशासन से घर वापसी की गुहार !